AAP Swati Maliwal case : सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की गिरफ़्तारी के बाद से पूरी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज से लेकर सभी प्रवक्ता स्वाति के केस को झूठा बताकर स्वाति को ही भाजपा की साजिश का हिस्सा बता रहे हैं, अब स्वाति मालीवाल ने आप आदमी पार्टी पर बड़ा हमला किया है, उन्होंने लिखा कि पूरी पार्टी मेरे खिलाफ साजिश रच रही है लेकिन मैं अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ है।
स्वाति मालीवाल का आरोप-AAP नेताओं को मिली मुझे तोड़ने की जिम्मेदारी
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने आज X पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा – कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ।
हार नहीं मानूँगी,अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ
स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा – मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है। मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूँ पर हार नहीं मानूँगी,तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ है।
ACB वाले केस को लेकर AAP पर किया पलटवार
आपको बता दें कि मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और अन्य द्वारा स्वाति मालीवाल के एक पुराने केस का हवाला देते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट बताये जाने पर भी स्वाति ने पलटवार किया है, उन्होंने दो दिन पूर्व X पर पोस्ट लिखकर बताया कि कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया। ये FIR 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और LG दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर डेढ़ साल से हाई कोर्ट ने stay लगाया हुआ है जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन देन नहीं हुआ है।
तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेकर जाऊँगी
बिभव कुमार के ख़िलाफ़ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से “लेडी सिंघम” थी और आज BJP एजेंट बन गई? पूरी ट्रोल आर्मी मुझपर लगा दी गई सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फ़ोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है। मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी details ट्वीट करवाकर उनकी जान ख़तरे में डाल रहे हैं। ख़ैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये की जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नज़रे न मिला पाओ। तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेकर जाऊँगी।
कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 22, 2024