GST काउंसिल की जयपुर बैठक के बाद से ही पॉपकॉर्न और पुरानी कार आम इंसान के सोशल मीडिया का हिस्सा बना हुआ है। कहीं इसको लेकर यूजर्स द्वारा मीम बनाकर इसका विरोध जताया जा रहा है, तो कहीं सीधे ही सरकार के इस फैसले को गलत बताया जा रहा है।
GST काउंसिल की बैठक में लिया गया था यह फैसला
21 दिसंबर के दिन जयपुर में GST काउंसिल की 55 वीं बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जीन थेरेपी पर पूर्ण रूप से जीएसटी हटाने जैसा महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया था। साथ ही लॉन्ग रेंज मिसाइल पर GST के रेट का निर्णय भी हुआ था।
पर इन सभी निर्णयों के बीच जो दो निर्णय जनता के बीच इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चित हुए, उनमें से एक है पॉपकॉर्न पर 5 से 18% तक GST और दूसरा है पुरानी कार बेचने पर 12 से 18% तक GST, इन दोनों की रेट्स को लेकर सोशल मीडिया पर अनेकों प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।