MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

अब TCS के कर्मचारियों को फॉलो करना होगा ड्रेस कोड, कंपनी ने ईमेल के जरिए जारी किए निर्देश

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
अब TCS के कर्मचारियों को फॉलो करना होगा ड्रेस कोड, कंपनी ने ईमेल के जरिए जारी किए निर्देश

TCS Dress Code : भारतीय आईटी प्रमुख टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने कुछ समय पहले ही अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा बंद कर दी। सुविधा बंद करने के बाद ही कंपनी द्वारा अपने एम्प्लोयी के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया। जिसके तहत अब सभी एम्प्लोयी को ऑफिस में ड्रेस कोड पहन कर ही आना होगा। सभी कर्मचारियों को कंपनी द्वारा मेल कर इस बात की जानकारी दी गई है।

कंपनी ने कर्मचारियों को जो इंटरनल ईमेल भेजा है उसमें सभी को ऑफिस के समय ड्रेस कोड का खास ध्यान रखने की बात कही गई है। बता दे, ये ईमेल टीसीएस के एचआर हेड मिलिंद लक्कड़ द्वारा सभी को भेजा गया है। ऐसे में अब सोमवार से शुक्रवार तक सभी कर्मचारियों को ड्रेस कोड में ही ऑफिस आना होगा नहीं तो उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी।

यहां जानें पूरी डिटेल

बता दें, जो ईमेल कंपनी द्वारा कर्मचारियों को भेजा गया है उसमें ड्रेस कोड की पूरी जानकारी दी गई है। ईमेल में लिखा गया है की ड्रेस कोड पॉलिसी ग्लोबल स्तर पर स्टेकहोल्डर के बीच अच्छा प्रभाव डालती है। इस वजह से सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड बनाया गया है। यह ड्रेस कोड कर्मचारियों में ऑफिस के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है। ऐसे में कंपनी के मूल्यों को बनाए रखने के लिए सभी कर्मचारियों को ड्रेस कोड पॉलिसी को फॉलो करना अनिवार्य होगा।

जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के वक्त से ही कर्मचारी अपने घरों से कम कर रहे हैं। लेकिन अब वह अपने घरों से काम नहीं कर पाएंगे। सभी को एक छत के नीचे ही काम करना होगा। बात करें ड्रेस कोड की तो कर्मचारी में मेल कर्मचारियों को पेंट के साथ टक किया हुआ फुल स्लीव्स का शर्ट जो गहरे रंग की प्‍लेन, चेक या लाइन‍िंग हो वह पहनना होगी। वहीं महिला कर्मचारियों को भी गहरे रंग में फॉर्मल स्‍कर्ट या ब‍िजनेस ड्रेस में ही ऑफिस आना होगा।

खास बात ये है कि सिर्फ शुक्रवार के दिन सभी कर्मचारी कैजुअल ड्रेसअप में ऑफिस आ सकेंगे। इस दौरान भी उन्हें प्रॉपर ड्रेस में आना होगा। जैसे कि हाफ स्‍लीव शर्ट, कॉलर वाली टी-शर्ट, गोल्‍फ या पोलो शर्ट कैरी मेल कर्मचारी पहन सकेंगे साथ ही कैजुअल ट्राउजर, खाकी, चिनोज, स्‍ट्रेट कट या फुल लेंथ की जींस पहनने की अनुमति रहेगी। वहीं महिला कर्मचारियों को शुक्रवार के दिन कुर्ती, प्रिंटेड ब्‍लाउज और स्‍कर्ट पहनने की अनुमति रहेगी।