MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

महाराष्ट्र में सामने आई शिक्षक की बेरहमी, टूटा छात्र का हाथ, केस दर्ज

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
महाराष्ट्र में सामने आई शिक्षक की बेरहमी, टूटा छात्र का हाथ, केस दर्ज

ठाणे, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र के ठाणे से एक शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई करने की घटना सामने आई है। छात्र ने शिक्षक पर पिटाई करने का आरोप लगाया है जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्र कि अपने साथ पढ़ने वाले सहपाठी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसकी शिकायत सहपाठी ने शिक्षक से की और शिक्षक ने छात्र को बुरी तरह से पीटा।

दसवीं क्लास में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र को पीटने के बाद शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने इतनी बेरहमी से छात्र की पिटाई की कि उसके हाथ की हड्डी टूट गई। पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर धारा 325 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की गई है।

Must Read- Petrol Diesel Rate: क्रूड ऑयल के भाव में आई तेजी, जानें पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट

घटना टिटवाला शहर में स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है। यहां पर 2 छात्रों में हुई लड़ाई के बाद शिक्षक ने एक छात्र को बर्बरता से पीटा जिससे उसकी कलाई में सूजन आ गई। एक्स-रे करवाने पर पता चला की हड्डी टूट गई है। एक्स-रे रिपोर्ट का रिजल्ट आने के बाद परिजन थाने पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हालांकि, अभी तक शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।