Teachers Transfer 2023, UP Teachers Transfer : उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को एक बार फिर से तबादले का लाभ मिलेगा। परिषदीय स्कूलों में अंत:जनपदीय तबादले की तैयारी शुरू हो गई है। 75 जिलों से ऑनलाइन आवेदन लेने और सत्यापन करने के बाद अब परिषद की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
तबादले की प्रक्रिया लंबे समय से जारी
दरअसल उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया लंबे समय से जारी है। अंत:जनपदीय तबादले की तैयारी की जा रही है। सभी 75 जिलों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा चुके हैं। इतना ही नहीं इन सभी आवेदनों का सत्यापन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। अब बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
शासन को प्रस्ताव
तबले के संबंध में महानिदेशक विजय किरन आनंद द्वारा अपेक्षित स्पष्टीकरण भेजा गया है।
- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सेवन नियमावली 1961 में प्रावधान के तहत किसी भी अध्यापक का तबादला ग्रामीण स्थानीय क्षेत्र से नगर स्थानीय क्षेत्र में नहीं किया जा सकता है।
- इसके विपरीत या किसी एक नगर स्थानीय क्षेत्र से इस जिले के किसी अन्य नगर स्थानीय क्षेत्र में नहीं किया जा सकता है।
- इतना ही नहीं तबादला, एक जिले के स्थानीय क्षेत्र से किसी अन्य जिले के स्थानीय क्षेत्र के सिवा अध्यापक के अनुरोध पर या उसकी सहमति से दोनों ही दशा में परिषद के अनुमोदन के नहीं किया जा सकेगा।
16000 से अधिक शिक्षकों को बड़ा लाभ
इसके साथ ही 16000 से अधिक शिक्षकों को बड़ा लाभ मिलेगा। 3 जून को बेसिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में तबादले की दिशा निर्देश जारी किए गए थे। वहीं 8 जून से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई थी। 45914 शिक्षकों द्वारा तबादले के लिए आवेदन किए गए हैं। वहीं दस्तावेज के सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।