Telangana Formation Day: पढ़ें देश के 29वें राज्य के बारे में ये खास बातें

telangana

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज यानी कि 2 जून को Telangana Formation Day के रूप में मनाया जाता है। आज के ही दिन 2014 में देश के 29वें राज्य के रुप में तेलंगाना की स्थापना हुई थी। तबसे हर वर्ष 2 जून को तेलंगाना दिवस के रूप में मनाया जाता है। दक्षिण भारत (south india) मे स्थित तेलंगाना राज्य अपनी स्थापत्य कला (architecture) के माध्यम से प्राचीन भारत (ancient india) की झलक दिखलाता है। इस दिन राज्य में परेड, राजनीतिक संगोष्ठियां, भाषण आदि का आयोजन होता है। इसके अलावा कई सामाजिक और निजी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। आइए जानते हैं तेलंगाना के बारे में कुछ खास बातें:-

यह भी पढ़ें… Honey Trap Pendrive : भोपाल से बाहर हैं कमलनाथ, SIT से नहीं मिल पाएंगे आज


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News