Wed, Dec 24, 2025

सोशल मीडिया पर बच्चे ने निकाली अपनी भड़ास, कहा- रोज वही लौकी टिंडे, देखिये वीडियो

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
सोशल मीडिया पर बच्चे ने निकाली अपनी भड़ास, कहा- रोज वही लौकी टिंडे, देखिये वीडियो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लॉकडाउन के दौर में ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में लगभग हर घर में किचन का मामला गड़बड़ाया हुआ है। कहीं महिलाएं घरवालों की फरमाइशों को पूरा कर करके थक गई हैं तो कहीं बच्चे रोज वही सब्जी खाकर उकता गए हैं। इसी बात को लेकर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

केपटाउन में समंदर किनारे दिव्यांका त्रिपाठी का खूबसूरत अंदाज, वाइन कलर की साड़ी में दिखीं

इस वीडियो में एक बच्चा अपनी शिकायतें सुना रहा है। वो कहता है मुझे न मम्मियों का समझ में नहीं आता। सुबह शाम जब खाना बनाने जाएंगी न, तो पूछेगी बेटा क्या बना लूं। हम पहले तो कह देते हैं कि आपकी पसंद का बना लो। लेकिन फिर भी पूछेगी। डिमांड जैसे ही रखना शुरू करे तो यह नहीं है, वो नहीं है ये वो..और आखिरी में वही खाने को मिलता है जो मम्मी के पसंद का होता है..टिंडे और लौकी। मतलब पहले पूछते क्यो हों। धनराज नाथवानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘दोस्त, मैं आपकी भावनाएं समझ सकता हूं।’ अब इस वीडियो को सैंकड़ों लोग पसंद कर रहे हैं।