देश की अर्थव्यवस्था संभालने वाली वित्त मंत्री ने कहा ‘मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं’, बीजेपी दे रही थी बड़ा ऑफर

Nirmala sitharaman: लोकसभा चुनाव को लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। पार्टी उन्हें चुनाव लड़वाना चाहती थी। जिसे वित्त मंत्री ने मना कर दिया।

Saumya Srivastava
Published on -

Nirmala sitharaman on Lok sabha Elections 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव के लेकर कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगी। वित्त मंत्री ने इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें चुनाव लड़वाना चाहती थी। बीजेपी ने वित्त मंत्री को आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने की बात कही थी। जिसे निर्मला सीतारमण ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास इतने पैसें नहीं कि वो चुनाव लड़ सकें।

BJP ने चुनाव लड़ने का दिया था ऑफर

वित्त मंत्री ने एक कार्यक्रम में बताया कि वह लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारना चाहती थी। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का ऑफर भी दिया था। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। बता दें कि फिलहाल निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं।

चुनाव ना लड़ने की ये है वजह

वित्त मंत्री ने कार्यक्रम में बताया कि पार्टी ने उन्हें तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश सीट से चुनाव लड़ने का ऑप्शन दिया था। लेकिन कुछ दिनों के सोच विचार के बाद उन्होंने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में जाति, समुदाय, धर्म जैसे कई फैक्टर होते हैं, जो चुनाव में जीत के लिए काफी मायने रखते हैं। उन्होंन ये भी कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं कि मैं चुनाव लड़ सकूं।

मेरे पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं

चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर वित्त मंत्री ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं कि वो चुनाव लड़ सकें। देश की वित्त मंत्री होकर भी मेरी सैलरी, मेरी कमाई, मेरी बचत मेरी है। भारत की संचित निधि मेरी नहीं। मेरे पास बस मेरी सैलरी और मेरी सेविंग है, देश का पैसा मेरा नहीं भारत का है। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News