मोबाइल छीनकर भाग रहा था बदमाश, बाइक से गिरकर हुआ घायल, जिसका मोबाइल छीना उसी ने की मदद

HELP

The victim helped the accused : अगर कोई बदमाश राह चलते किसी का मोबाइल, पर्स या चेन छीनकर भागे तो क्या होगा। ज़ाहिर सी बात है हम चिल्लाएंगे, मदद के लिए आवाज़ लगाएंगे और उसे पकड़ने की कोशिश करेंगे। अगर बदमाश पकड़ में आ जाए उसके बाद तो फिर पुलिस बाद में आती है, अक्सर वहां मौजूद लोग ही मिलकर उसकी धुनाई कर देते हैं। लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि पीड़ित ने किसी चोर की मदद की हो।

मोबाइल छीनकर भागा बदमाश

एक अनोखा मामला सामने आया है गुरुग्राम से। मानेसर सेक्टर 8 ऑटोटेक पार्क के पास से प्रमोद कुमार (30) अपने घर लौट रहे थे। वो एक टेक्सटाइन मेन्युफेक्चरिंग कंपनी में काम करते हैं। शाम करीब सवा 6 बजे का वक्त था और उसी समय उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। वो फोन पर बात करने लगे तभी अचानक बाइक पर सवार एक शख्स आया और उनका फोन छीन लिया।

पीड़ित ने आरोपी के घायल होने पर की उसकी मदद

फोन छीनकर बदमाश बाइक को तेज़ी से भगाने लगा लेकिन करीब दो सौ मीटर दूर जाकर उसने बैलेंस खो दिया और गिर पड़ा। प्रमोद कुमार भागकर उसके पास पहुंचे और देखा कि वो गिरकर बेहोश हो चुका था। इस स्थिति में कोई और व्यक्ति होता तो वो पहले अपना मोबाइल तलाशता। लेकिन प्रमोद कुमार ने इमरजेंसी नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया और फिर पुलिस ने वहां पहुंचकर एंबुलेंस बुलाई और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।

आईएमटी मानेसर पुलिस थाने के इंचार्ज के मुबातिक फोन छीनकर भागने वाले युवक की उम्र करीब 25 साल है और वो उसे सरकार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके मुंह, सिर और नाक में गंभीर चोट आई है और उसका ऑपरेशन किया गया है। अभी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन उसके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए है। फिलहाल पुलिस ने प्रमोद कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News