भारत का इकलौता राज्य जहां हैं 23 एयरपोर्ट, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस!

भारत में एयरपोर्ट से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट मिलती है, लेकिन आज हम आपको उस राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां 23 एयरपोर्ट है।

Sanjucta Pandit
Published on -

एयरपोर्ट एक ऐसा स्थान है, जहां विमान उतरते हैं और अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरते हैं। जिसकी शुरुआत 20वीं सदी में हुई थी। यह बाकी अन्य संसाधनों से काफी ज्यादा महंगा होता है। इसमें सफर करने से समय की तो बचत होती है, लेकिन जेब बहुत अधिक ढीली करनी पड़ती है। एयरपोर्ट पर लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। यहां चेकिंग के लिए 3 से 4 घंटे का समय लग जाता है।

भारत में एयरपोर्ट से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट मिलती है, लेकिन आज हम आपको उस राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां 23 एयरपोर्ट है। इनमें पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट मौजूद है, जो कि इंडिया का इकलौता राज्य बन चुका है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

दरअसल, इस राज्य का नाम उत्तर प्रदेश है, जो कि इकलौता ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट है। पिछले कुछ सालों में बड़े से बड़े और छोटे से छोटे शेहरों को एक-दूसरे से कनेक्ट करने के लिए एयरपोर्ट बनाए गए हैं। यहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है, जो कि अत्याधुनि के सुविधाओं से लैस है।

लोगों को राहत

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, कुशीनगर सहित 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। जिनमें से चार वर्तमान में नियमित रूप से चालू है। इसके अलावा, करीब 18 डोमेस्टिक एयरपोर्ट है। जिनमें से कुछ संचालित है और कुछ आने वाले समय में शुरू कर दी जाएगी। एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी ज्यादा राहत मिली है। वह एक शहर से दूसरे शहर या एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए आसानी से अपने नजदीकी एयरपोर्ट से फ्लाइट ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News