भारत का ऐसा राज्य, जहां केवल एक ही रेलवे स्टेशन है मौजूद, माना जाता है आखिरी छोर

कई राज्य ऐसे हैं, जहां 100 से अधिक रेलवे स्टेशन देखने को मिल जाती है, लेकिन भारत में एक ऐसा राज्य भी है, जहां केवल एक ही रेलवे स्टेशन मौजूद है। इस कारण लोगों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है।

Sanjucta Pandit
Published on -

India’s Only Railway Station : भारतीय रेलवे देश का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जहां से रोजाना 1300 से अधिक ट्रेन चारों दिशाओं के लिए संचालित की जाती हैं। 24 घंटे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिलती है। किसी खास सीजन में इनकी संख्या में काफी ज्यादा इजाफा होता है, जिसे देखते हुए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है, ताकि पैसेंजर्स को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। भारतीय रेलवे को अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी मानी जाती है। यह सस्ता और आरामदायक माध्यम माना जाता है, जब लोग एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए प्रस्थान करते हैं। इस दौरान वह विभिन्न राज्यों की सीमाओं को पार करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचाते हैं, जहां उन्हें विभिन्न भाषाओं, खान-पान, रहन-सहन, आदि से रूबरू होने का मौका मिलता है।

रेल में सफर करते वक्त लोग एक दूसरे से बातचीत भी करते हैं, जिससे उनका सफर आसानी से कट जाता है। भारत में मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, दुरंतो, शताब्दी, वंदे भारत, हमसफर, सुपरफास्ट, लोकल के अलावा मालगाड़ी चलाई जाती है।

केवल एक ही रेलवे स्टेशन

हर छोटे बड़े शहरों में रेलवे स्टेशन बनाई जाती है, जहां यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर, पूछताछ कक्ष, बैठने की सुविधा, स्वचालित सीढ़ियां, आदि होती है। कई राज्य ऐसे हैं, जहां 100 से अधिक रेलवे स्टेशन देखने को मिल जाती है, लेकिन भारत में एक ऐसा राज्य भी है, जहां केवल एक ही रेलवे स्टेशन मौजूद है। इस कारण लोगों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को इसका जवाब पता होना चाहिए, क्योंकि यह सिविल एग्जाम्स में पूछे जा सकते हैं। वहीं, सामान्य ज्ञान के लिहाज से भी इसका जवाब पता होना जरूरी है।

मिजोरम में है स्थित

जी हां! दरअसल, भारत में ऐसा राज्य है जहां इकलौता रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो कि पूर्वी छोर मिजोरम में स्थित है, जहां केवल एक स्टेशन मौजूद है। जिसका नाम बइराबी रेलवे स्टेशन है, इसका कोड BHRB है। यहां मात्र तीन प्लेटफार्म है और आने-जाने के लिए चार ट्रैक बने हुए हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि साल 2016 से पहले यह छोटा रेलवे स्टेशन था, लेकिन रीडेवलपमेंट के बाद यह बड़ा रेलवे स्टेशन बन गया।

करें एक्सप्लोर

यदि आपको मौका मिले, तो आप मिजोरम को जरूर एक्सप्लोरर करें। यह खूबसूरत पहाड़ी, हरियाली और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। यहां हरे भरे जंगल, झरने और नदियां हैं। बता दें कि यह सबसे शांत राज्यों में गिना जाता है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News