भारत का हर एक शहर अलग-अलग महत्व के लिए जाना जाता है। यहां पूर्व से लेकर पश्चिम तक… उत्तर से लेकर दक्षिण तक… हर एक छोर में पहाड़ की वादियों से लेकर धार्मिक स्थल मौजूद है। इन सभी की अपनी अलग-अलग कहानी है। सभी का इतिहास काफी रोचक रहा है। कुछ ऐसे स्थान है, जो कि विश्व भर में प्रख्यात है। इसे देखने के लिए दुनिया भर के लोग सालों भर पहुंचते हैं। बता दें कि भारत को पर्यटन विभाग से आर्थिक मदद मिलती है। इसलिए दिन प्रतिदिन पर्यटन को बढ़ावा भी दिया जा रहा है।
वहीं, इन दिनों पर्यटकों के बीच विलेज टूरिज्म का क्रेज भी देखने को मिल रहा है। लोग शहरों की अपेक्षा गांव की खूबसूरती और वहां के कल्चर को नजदीक से देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको भारत के उस गांव के बारे में बताएंगे, जो 3 तरफ से पाकिस्तान से घिरा हुआ है।

दाओक गांव
दरअसल, भारत में स्थित इस गांव का नाम दाओक है जो कि अमृतसर में बस एक छोटा सा गांव है, जो कि तीन तरफ से पाकिस्तान से घिरा हुआ है। भारत के बाकी हिस्सों से यह केवल एक संकरी सड़क से ही जुड़ा हुआ है। यहां के लोग बहुत ही शांति से अपना जीवन बिताते हैं। यहां के नागरिक खेती-बाड़ी पर निर्भर है।
कृषि पर निर्भर
बता दें कि गांव में लोगों को स्थानीय परंपरा देखने को मिलता है। यहां के लोगों का रहन-सहन, खान-पान, पहनावा-उढ़ावा सब कुछ काफी अलग है। स्थानीय लोग कृषि सहित अन्य स्थानों पर निर्भर है, जिससे आय की स्रोत बनती है। यहां लोगों के बीच एकता है, जो उन्हें खुशहाल बनाती है।