Sat, Dec 27, 2025

शायर मुनव्वर राणा के घर चोरी, चोरों ने 40 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
शायर मुनव्वर राणा के घर चोरी, चोरों ने 40 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया

Theft at Munawwar Rana house : मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर चोरी हो गई है। चोरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वो बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती है। वे पिछले साल से ही लगातार बीमार चल रहे हैं और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है। इस बीच चोरी की वारदात से घरवालों की परेशानी और बढ़ गई है। उनकी बेटी सुमैया ने बताया कि चोरों ने करीब 40 लाख के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया है।

मुनव्वर राणा लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एफआई ढींगरा अपार्टमेंट के फ्लैट में रहते हैं। इस साल मई में उनकी तबियत काफी खराब हो गई थी और 25 मई को नाजुक हालत में उन्हें अपोलो अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था। इस समय भी वे पीजीआई में एडमिट है। उनकी तबियत के कारण घर के बाकी सदस्य तीमारदारी के लिए लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं और कई बार वे अस्पताल में ही रुक जाते हैं। इसी बीच चोरों ने मौका पाकर उनके घर में सेंध लगा दी।

उनकी बेटी सुमैया ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि चोरी गई ज्वैलरी मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया की थी। उन्होने एक बैग में रखकर सारे जेवर स्टोर रूम में रख दिए थे। उनकी कीमत करीब 40 लाख रूपये बताई जा रही है। इस मामले में सेंट्रल जोन डीसीपी का कहना है कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और शिकायत के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।