Theog Hill Station Of Himachal: भारत एक ऐसा देश है जहां घूमने फिरने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है, जहां साल भर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। बात चाहे ऐतिहासिक या धार्मिक स्थलों की हो या एडवेंचर से भरपूर प्राकृतिक स्थानों की यहां की हर जगह बहुत ही आकर्षक है।
बेहतरीन इतिहास और समृद्ध संस्कृति को अपने अंदर समेटे हुए भारत की हर प्रसिद्ध जगह बहुत ही अद्भुत है। आपने यहां मौजूद कई सारे हिल स्टेशन के बारे में सुना होगा जहां वर्षभर सैलानी घूमने फिरने के लिए पहुंचते हैं।
देश का हिमाचल तो वैसे भी हसीन जगहों की वजह से पहचाना जाता है क्योंकि यहां खूबसूरत प्राकृतिक वादियों की जो छटाएं दिखाई पड़ती है वह किसी भी व्यक्ति का दिल जीत सकती है। मनाली, मसूरी, नैनीताल, कानाताल जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में तो आप सभी लोगों ने सुना ही होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।
View this post on Instagram
प्रसिद्ध है Theog Hill Station
अगर आप भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर किसी शांति और खूबसूरत नजारों से भरी हुई जगह पर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ठियोग हिल स्टेशन जाने का प्लान बनाना चाहिए क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह जो भीड़ भाड़ से बहुत दूर है और शांतिप्रिय है।
बहुत खूबसूरत है ठियोग हिल स्टेशन
समुद्र तल से 6561 फीट की ऊंचाई पर मौजूद यह जगह शिमला से सिर्फ 32 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। यहां पहुंचने के बाद आपको पास से गुजरने वाले बादलों का जो अनुपम नजारा दिखाई देगा, वह मंत्र मुग्ध कर देगा। अधिकतर लोग ऐसे होंगे जिन्होंने इस हिल स्टेशन का नाम पहली बार सुना होगा लेकिन जब आप यहां जाएंगे, तो यहां की सुंदरता आपको दीवाना बना देगी।
ये जगह सुंदर और खूबसूरत देवदार के घने जंगलों से घिरी हुई है। जब पहाड़ों से आप आसपास फैली हुई इन वृक्षों की हरियाली को देखेंगे तो एक मनोरम और शानदार दृश्य प्रस्तुत होगा। इस जगह को अपनी सुंदरता और शानदार जलवायु के चलते पहचाना जाता है। भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर सुकून भरा समय बिताने के लिए यह किसी जन्नत की तरह है।
ठियोग में देखें ये जगह
यहां पर आपको सेब के कई सारे बड़े-बड़े बागान देखने के लिए मिलेंगे जो बहुत ही सुंदर है। इसके अलावा यहां आस-पास कुछ आकर्षक जगह मौजूद है, जिनमें खड़ापाथर मंदिर, हाटू पीक, तानी जुब्बार झील और सेंट मैरी चर्च शामिल है। जब आप इस जगह पर पहुंचे तो इन आकर्षक स्थानों की सैर करना बिल्कुल ना भूलें।
कर सकते हैं एडवेंचर
एडवेंचर के शौकीनों के लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है और वह यहां पर पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग जैसे रोमांच का अनुभव उठा सकते हैं। सर्दियों के दौरान यहां पर स्कीइंग का मजा भी लिया जा सकता है।
गर्मियों का मौसम चल रहा है और वेकेशन भी लग चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं ,तो भला हिमाचल से बेहतरीन जगह दूसरी कौन सी हो सकती है, जहां आपको इस चुभन वाली गर्मी से राहत मिलेगी। आप भी परिवार या दोस्तों के साथ आंचल जाने का टूर बना रहे हैं तो यहां की इस डेस्टिनेशन को अपने लिस्ट में शामिल करना बिल्कुल भी ना भूलें। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और शांत वातावरण आपके सफर को शानदार बना देगा।
इसी के साथ एडवेंचर के शौकीन यहां पर अलग-अलग तरह की राइड्स का मजा उठा सकते हैं और यह उनके जीवन की बेहतरीन ट्रिप होगी।
View this post on Instagram