MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

ये हैं भारत के 6 सबसे साफ रेलवे स्टेशन, MP का नाम भी लिस्ट में है शामिल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
भारत में 7500 से भी अधिक रेलवे स्टेशन है, जो अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ यात्रियों को भी बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। आज हम आपको उन स्टेशनों से रूबरू करवा ले जा रहे हैं, जहां आपको सफाई देखने को मिलेगी।
ये हैं भारत के 6 सबसे साफ रेलवे स्टेशन, MP का नाम भी लिस्ट में है शामिल

AI Generated

भारतीय रेलवे का इतिहास जितना ज्यादा पुराना है, उतना ही अधिक रोमांचक भी है। जिसे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है यहां देश के सभी दिशाओं के लिए लगभग रोजाना 1300 से अधिक ट्रेनें संचालित की जाती है, जिनमें मेल, एक्सप्रेस, दूरंतो, राजधानी, शताब्दी, लोकल ट्रेन आदि शामिल है। लोग अपनी सुविधा अनुसार इन ट्रेनों में सफर करते हैं, जो सबसे सस्ता और सुगम माध्यम माना जाता है। यात्रियों की सुविधा को देखते के लिए रेलवे स्टेशन भी बनाए गए हैं, जिनकी चर्चाएं दूर-दूर तक है।

भारत में ऐसे कई सारे रेलवे स्टेशन है, जिनकी गिनती साफ रेलवे स्टेशनों में की जाती है। जहां की साफ सफाई देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि आप भारत में ही है। यहां आपको एयरपोर्ट वाली फीलिंग आएगी।

7500 से भी अधिक रेलवे स्टेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में 7500 से भी अधिक रेलवे स्टेशन है, जो अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ यात्रियों को भी बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। आज हम आपको उन स्टेशनों से रूबरू करवा ले जा रहे हैं, जहां आपको सफाई देखने को मिलेगी।

जयपुर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जयपुर रेलवे स्टेशन का आता है, जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत के खूबसूरत शहरों में से एक है। यहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। लोग यहां हवा महल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, आदि घूमने के लिए आते हैं। यहां का रेलवे स्टेशन बहुत ही साफ सफाई वाला है।

जोधपुर

इस लिस्ट में दूसरा नाम जोधपुर रेलवे स्टेशन का है, जिसे राजस्थान की ब्लू सिटी कही जाती है। यहां सालों भर पर्यटक घूमने फिरने के लिए पहुंचते हैं। यहां खेजड़ला किला, पार्क आदि स्थित है, जहां अधिकतर पर्यटक रेलवे के माध्यम से ही पहुंचाते हैं और यह सबसे साफ रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में शामिल है।

जम्मू तवी

जम्मू तवी रेलवे स्टेशन भी साफ रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में शामिल है, जिसे जम्मू घाटी का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। खूबसूरत पहाड़ की वादियों से घिरा यह शहर साफ रेलवे स्टेशन के लिए भी जाना जाता है, जहां हमेशा पर्यटक आते जाते रहते हैं।

विजयवाड़ा

इसके अलावा, दक्षिण भारत में स्थित विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को भी साफ रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त है। यह आंध्र प्रदेश में स्थित ऐतिहासिक शहर है, जहां श्रद्धालु दूर दराज से पहुंचते हैं। यहां का रेलवे स्टेशन बहुत ही शानदार आकर्षक और सफाई में नंबर वन पर है। यहां आपको कहीं भी कूड़ा कचरा देखने को नहीं मिलेगा।

हरिद्वार

हरिद्वार रेलवे स्टेशन का नाम भी सबसे साफ रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में शामिल है, जो कि उत्तराखंड में बसा एक धार्मिक स्थल है। यहां कुंभ मेला आयोजित किया जाता है, जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। यहां हर की पौड़ी, ब्रह्मा कुंड, मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, भारत माता मंदिर, आदि घूमने वाली जगहें है, जहां हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्री पहुंचते हैं और इस शहर को एक्सप्लोर करते हैं।

रानी कमलापति

इसके अलावा, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भी सबसे साफ रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में शामिल है, जो कि देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन है। यह मध्य प्रदेश में स्थित है। इसकी खूबसूरती देखने लायक है। इसका निर्माण एयरपोर्ट के तर्ज पर किया गया है। यहां आने वाले यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।