इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मानदेय में वृद्धि, अप्रैल से इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

Pooja Khodani
Published on -
salary hike

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट।Honorarium Hike. उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department of Uttar Pradesh) के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों (outsourcing employees) के लिए अच्छी खबर है।हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विभाग ने इन कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की है। अब सभी अस्पतालों में आउटसोर्सिंग कर्मियों को समान मानदेय मिलेगा। इस संबंध में महानिदेशक स्वास्थ्य ने आदेश जारी कर दिया है। इसका लाभ करीब 50 हजार आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिलेगा।

सहजन की फली को बनाने के ये हैं 8 इंटरेस्टिंग तरीके, सेहत के लिए खूब है फायदेमंद

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मियों के मानदेय में पद के अनुसार अलग-अलग बढ़ोतरी की गई है। इसमें अधिकतम 2325 रुपये तक की वृद्धि हुई है। खास बात ये है कि यह श्रम विभाग की ओर से निर्धारित मानदेय से अधिक होगा। इसमें वार्ड ब्वाय से लेकर चालक तक का मानदेय तय किया गया है।इतना ही नहीं मानदेय के अलावा ईपीएफ व ईएसआइ का भुगतान अलग से सरकार द्वारा किया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)