इन कर्मियों को मिला सरकारी कर्मचारियों का दर्जा, सेवानिवृति आयु में होगी वृद्धि! 60 से बढ़कर होंगे 61 वर्ष, प्रस्ताव तैयार

Kashish Trivedi
Published on -
Employees

Employees Retirement Age, Tsrtc Employees Retirement Age : कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि की जा सकती है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। टीएसआरटीसी के कर्मचारियों को सरकार सरकारी कर्मचारियों में विलय करने का फैसला लिया जा चुका है। इसी बीच अब उनके सेवानिवृत्ति उम्र को 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

तेलंगाना सरकार द्वारा की गई तैयारी के तहत टीएसआरटीसी के कर्मचारियों को सरकार में विलय करने का फैसला लिया जा चुका है। विधायी सत्र में जब विलय विधेयक लाया गया तो राज्यपाल सौंदरराजन ईश्वर ने इसपर अपनी मुहर लगा दी। ऐसे में आरटीसी कर्मचारी सरकारी कर्मचारी कहलायेंगे। प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 61 वर्ष है जबकि टीएसआरटीसी के कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 60 वर्ष है।अब टीएसआरटीसी के कर्मचारियों के रिटायरमेंट आयु बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। कंपनी प्रबंधन ने मौजूदा सेवानिवृत्ति आयु 60 को बढ़ाकर 61 वर्ष करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

सेवानिवृत्ति आयु 60 को बढ़ाकर 61 वर्ष करने का प्रस्ताव तैयार

प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने के साथ ही कर्मचारियों के रिटायरमेंट आयु में 1 वर्ष की वृद्धि हो जाएगी। टीएसआरटीसी कर्मचारियों को सरकारी सेवा में विलय करने की विधेयक पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं। ऐसे में अब राज्य सरकार द्वारा उनकी आयु सेवा में बढ़ोतरी पर प्रतिक्रिया दी गई थी। वित्त विभाग के विशेष सचिव रामकृष्ण राव के अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

11 अक्टूबर को परिवहन विभाग के विशेष सचिव ने आरटीसी एचडी को पत्र लिखकर आयु सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव समिति को सौंपने के निर्देश दिए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द कर्मचारियों के रिटायरमेंट आयु में वृद्धि के आदेश जारी होंगे और उनकी रिटायरमेंट आयु बढ़कर 61 वर्ष हो सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News