जानिए रतन टाटा (Ratan Tata) की वो अलग सोच जिससे बदल जाएगा आपका जीवन, पढ़ें युवाओं को प्रेरित करने वाली उनकी बातें

क्या आप भी अपने जीवन में प्रेरणा की तलाश कर रहे हैं? आपको बता दें कि रतन टाटा (Ratan Tata) के ये विचार आपको न केवल मार्गदर्शन देंगे, बल्कि आपके जीवन को पूरी तरह से बदल देंगे।

Rishabh Namdev
Updated on -
जानिए रतन टाटा (Ratan Tata) की वो अलग सोच जिससे बदल जाएगा आपका जीवन, पढ़ें युवाओं को प्रेरित करने वाली उनकी बातें

बुधवार की देर रात एक युग का अंत हो गया। दरअसल भारत के सबसे चर्चित और कामयाब उद्योगपति Ratan Tata ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। वहीं इस खबर ने न सिर्फ देश को बल्कि पूरी दुनिया को गहरे शोक में डाल दिया है। Ratan Tata के चले जाने के बाद भी उनके विचार, उनकी सीखें और जीवन के सिद्धांत हमारे बीच हमेशा अमर रहेंगे। रतन टाटा दुनिया के हर युवा के लिए प्रेरणास्रोत हैं, Ratan Tata की सफलता की कहानियां लाखों लोगों के मन में बस चुकी हैं।

दरअसल Ratan Tata ने अपने जीवन में कई उपलब्धियों को पाया। उनके विचार दुनिया से बहुत अलग और मजबूत थे। इस खबर में जानिए रतन टाटा अपने पीछे ऐसी कौन सी 5 बातें छोड़ गए हैं, जो आपकी जिंदगी को बदल सकती हैं।

मुश्किल समय में बनें अपने लोगों का सहारा

बता दें कि Ratan Tata का मानना था कि, ‘एक सच्चा लीडर वह नहीं होता जो सिर्फ सफल होने पर ही चमकता हो, बल्कि वो होता है जो अंधकार में भी अपने लोगों के साथ खड़ा रहता हो।’ ऐसे में उनके इस विचार से सीख लेंगे और क्या आप भी अपने संघर्ष के दौर में अपने करीबियों का साथ दे रहे हैं? रतन टाटा के इस विचार से आप भी एक सच्चा नेतृत्व कर सकते हैं।

‘कर्मचारी कभी बोझ नहीं होते, उन्हें जाने मत दें’ : Ratan Tata

Ratan Tata अपने मजबूत फैसलों के लिए जानें जाते थे। कई बार कंपनी के उतार-चढ़ाव के समय में कंपनियां छंटनी का सहारा लेती है, लेकिन रतन टाटा ने इसके खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया था। दरअसल उनका मानना था कि छंटनी किसी समस्या का हल नहीं मानी जा सकती है, बल्कि सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से हर व्यक्ति को मूल्यवान बनाया जा सकता है। ऐसे में इससे यह सीख ली जा सकती है कि कठिनाइयों में कर्मचारियों को छोड़ने का कभी नहीं सोचना चाहिए।

हमेशा सीखते रहना और अपडेट रहना जरूरी

इसके साथ ही रतन टाटा के शब्दों में कई ऐसी बातें हैं जो युवा पीड़ी के लिए एक नई सोच को जन्म देती है। दरअसल रतन टाटा का कहना था कि, “मैं युवा पीढ़ी की ऊर्जा से बहुत कुछ सीखता रहता हूं।” दरअसल रतन टाटा का कहना था कि आपको जीवन में हमेशा सीखते रहना चाहिए। ऐसे में क्या आप अभी भी रतन टाटा की इन बातों से जीवन में सीख लेंगे और हमेशा सीखने की और बढ़ेंगे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News