Cheapest Jewellery Market: शॉपिंग करना लड़कियों का फेवरेट काम होता है। उन्हें यह अच्छे से पता होता है कि उनके पसंद की और किफायती चीज कहां और कौन से बाजार में मिलेगी। हर तरह के आउटफिट तो बाजार में आसानी से मिल जाते हैं लेकिन जब तक परफेक्ट ज्वेलरी ना हो लुक निखर कर सामने नहीं आता। इसीलिए आज हम आपके लिए के कुछ ऐसे मार्केट की जानकारी लेकर आए हैं जहां आप को बड़े ही किफायती दामों में ज्वेलरी मिल जाएगी।
फिलहाल शादी का सीजन चल रहा है और दुल्हनें तैयारी में लगी हुई हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपने परिवार या फिर दोस्तों की शादी अटेंड करना है। दिल्ली तो वैसे भी अपने सस्ते और बड़े-बड़े बाजारों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहां के बाजारों में हर वैरायटी का सस्ते से महंगे दाम का हर सामान मिलता है। यहां के बाजार इतने कमाल के हैं कि सेलिब्रिटीज के पहने हुए मैचिंग आउटफिट आपको तुरंत ही अवेलेबल हो जाते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और जल्द से जल्द किफायती दाम में ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो कुछ सस्ते और शानदार बाजार की जानकारी हम आपको देते हैं।
ये हैं Cheapest Jewellery Market
सरोजनी मार्केट
सरोजनी नगर मार्केट तो वैसे भी अपनी सस्ती चीजों के लिए मशहूर है। शॉपिंग के शौकीनों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां पर व्यक्ति की जरूरत का हर सामान किफायती दाम में उपलब्ध है। अगर आपको भी ज्वेलरी खरीदनी है तो यहां कई सारे स्टोर्स मौजूद है जहां जाकर आप खरीदारी कर सकती हैं। गोल्ड ज्वेलरी पहनना हो तो वह दुकानें भी यहां पर मौजूद है और आर्टिफिशियल ज्वेलरी का भी एक से एक कलेक्शन आपको यहां की दुकानों पर देखने को मिलेगा। आप अपने आउटफिट के हिसाब से पसंदीदा ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।
View this post on Instagram
जनपथ और तिब्बती बाजार
दिल्ली के सबसे सस्ते मार्केट में जनपथ बाजार का नाम शामिल है। शहर के बीचोबीच यह एक मशहूर शॉपिंग स्ट्रीट है, जो स्थानीय लोगों को हमेशा ही अपनी और आकर्षित करती है। अगर आप भी सस्ती चीजें और ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। तिब्बती मार्केट आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए बहुत अच्छी जगह है। यहां आपको एक से बढ़कर एक लेटेस्ट वैरायटी मिल जाएगी।
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर तो दिल्ली का सेंट्रल मार्केट है और शॉपिंग के मामले में यह सारे बाजारों में अव्वल है। महिलाओं को खरीदारी करने के लिए यहां पर सबसे ज्यादा कर वैरायटी मिलती है। रोजमर्रा में पहने जाने वाले कपड़े, डिजाइनर लहंगा, साड़ी, सूट या फिर ज्वेलरी सस्ते से लेकर महंगा हर सामान इस मार्केट में उपलब्ध है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी की यहां पर कई सारी दुकान है और त्योहारों के अलावा आम दिनों पर भी यहां बहुत भीड़ देखी जाती है। अगर आपको ज्वेलरी खरीदना नहीं है तो यहां पर कुछ ऐसे स्टोर्स भी हैं जो रेंट पर ज्वेलरी देते हैं। आप चाहे तो यह ऑप्शन भी चुन सकती हैं।
करोल बाग मार्केट
करोल बाग स्ट्रीट दिल्ली के सबसे बड़े बिजनेस सेंटर के रूप में प्रसिद्ध है। यहां के सबसे सस्ते बाजारों में शामिल है क्योंकि लेटेस्ट वैरायटी के कपड़े यहां वाजिब दाम में मिल जाते हैं। यहां पर सभी चीजों की दुकान है और गोल्ड तथा आर्टिफिशियल ज्वेलरी की ढेर सारी दुकानें आप यहां एक्सप्लोर कर सकती हैं। अपने आउटफिट की मैचिंग के आपको यहां इतने ऑप्शन मिलेंगे कि समझ ही नहीं आएगा कि खरीदना क्या है।
चांदनी चौक
चांदनी चौक तो वैसे भी दिल्ली के प्रमुख बाजारों में शामिल है। ये सबसे सस्ता बाजार है जहां हर वैरायटी की चीज खरीदी जा सकती है। कपड़ों के साथ यहां ज्वेलरी के एक से एक कलेक्शन मिलते हैं जो आपके शॉपिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बना देंगे। ज्वेलरी के लिए यहां पर एक अलग से स्ट्रीट तैयार की गई है जहां आपको सिर्फ इसी की दुकानें मिलेंगे।