MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

इस क्रिसमस पर IRCTC के साथ घूमिये Thailand , यहां देखिये पूरी टूर डिटेल

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
इस क्रिसमस पर IRCTC के साथ घूमिये Thailand , यहां देखिये पूरी टूर डिटेल

IRCTC Christmas Special Thailand Tour : क्रिसमस की छुट्टियां आने वाली हैं, IRCTC ने इसे ही देखते  हुए आपके लिए एक विदेशी टूर का प्लान किया है। यदि आप समुद्र, महल, मंदिर और प्राकृतिक सुंदरता सब एकसाथ देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के क्रिसमस स्पेशल थाईलैंड टूर पैकेज को एक बार जरूर देखिए।

लखनऊ से जाएगी फ्लाइट

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने थाईलैंड घूमने जाने वालों का सपना पूरा करने के लिए स्पेशल टूर प्लान अनाउंस किया है। ये टूर 6 दिन और 5 रात का होगा, इसके लिए फ्लाइट 23 दिसंबर को लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ेगी।

पटाया और बैंकॉक की सैर कीजिये

थाईलैंड टूर का किराया 62,900/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है, किराये में और भी ऑप्शन हैं। इसमें यात्री को पटाया और बैंकॉक की सैर कराई जाएगी।  आप थाईलैंड के खूबसूरत बीच, मंदिर, महल और प्राकृतिक सुंदरता को नजदीक से देख सकेंगे।  यात्रियों को इस टूर के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सबकुछ दिया जाएगा, इसके लिए उन्हें अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा।

ये है थाईलैंड की विशेषताएं

दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित थाईलैंड मुख्य रूप से एक बौद्ध धर्म को मानने वाला देश है जो भारत और चीन से लगभग समान दूरी पर है। थाईलैंड में सफेद रेतीले 1,000 मील से अधिक समुद्र तट हैं खाड़ी और कोव है जो सभी उम्र के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।