भारत में एक से बढ़कर एक घूमने वाली जगह है। बात करें यूपी यानी उत्तर प्रदेश की, तो यहां के अमूमन सभी शहरों में घूमने लायक जगह है। यहां सबसे अधिक टूरिस्ट पहुंचते हैं। एयरपोर्ट के मामले में भी यहां सबसे अधिक हवाई अड्डे हैं, जिससे सरकार को अर्थव्यवस्था में भी मजबूती मिलती है। वही, आगरा का ताजमहल से लेकर बनारस की गलियां… काशी में विश्वनाथ का मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
यहां का मौसम सालों भर अनुकूल रहता है। जिस कारण पर्यटक किसी भी मौसम में यहां पहुंचते हैं। यहां के अलग-अलग शहरों को एक्सप्लोर करने के बाद वह यहां की फेमस चीजों का आनंद उठाते हैं।

यूपी (Uttar Pradesh)
यूपी भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जिसकी राजधानी लखनऊ है। यहां अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, आगरा, सारनाथ, कुशीनगर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, झांसी किला, आदि पर्यटकों के लिए मशहूर स्थान है। इसके अलावा, यहां पर कई सारे शिक्षा के संस्थान भी हैं। जिनमें BHU, AMU, IIT कानपुर, IIT लखनऊ, आदि शामिल है।
बरेली (Bareilly)
हम आपको उत्तर प्रदेश के उसे शहर के बारे में बताएंगे, जो पहाड़ों का प्रवेश द्वार कहलाता है। दरअसल, उस शहर का नाम बरेली है, जो उत्तराखंड राज्य से अपना बॉर्डर शेयर करता है। बरेली से केवल 200 किलोमीटर की दूरी पर ही उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल है। उत्तराखंड की सीमा को छूने वाले शहरों में बरेली के अलावा उत्तर प्रदेश के 6 अन्य जिले भी शामिल हैं। जिनमें रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर शामिल है, लेकिन केवल बरेली को ही पहाड़ों का प्रवेश द्वार कहते हैं। इसे लोग झुमका सिटी के नाम से भी जानते हैं, जिसे लेकर एक गाना भी बनाया गया है। जिसका बोल “झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में” है। यह गाना काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ है।