भारत में एक से बढ़कर एक अमीर आदमी रहते हैं। जिनमें से कुछ बिजनेसमैन हैं, बॉलीवुड स्टार, दुकानदार, आदि शामिल हैं। इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में हर कोई जानता है कि भारत का सबसे अमीर आदमी अंबानी परिवार है। जो भारत में एक प्रसिद्ध उद्योगपति और व्यवसाय हैं। इसके अलावा, यह दुनिया के सबसे धनी लोगों में से एक है। फिलहाल, रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एशिया का सबसे अमीर परिवार भी एक भारतीय ही है। जिसका खुलासा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सामने आई थी।
अंबानी परिवार
ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, एशिया के टॉप 20 अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की गई। जिसमें भारतीयों का दबदबा रहा है। टॉप 20 परिवारों में छह भारत के हैं। इस लिस्ट में पहला नाम अंबानी परिवार का है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इनकी नेटवर्क करीब 90.5 बिलियन डॉलर है। बता दें कि अंबानी परिवार में बिजनेस की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने की थी। धीरे-धीरे यह बिजनेस इतना बड़ा बन गया है कि इनके पास सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। मुंबई के अलावा अन्य कई स्थानों पर इनका खुद का घर, प्राइवेट प्लेन, लग्जरी गाड़ियां हैं।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी पेशे से केमिकल इंजीनियर है। उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। इसके बाद उन्होंने अपने फैमिली बिजनेस को संभाला और साल 1977 से वह इस बिजनेस से जुड़े हुए हैं। अपनी सुझ-बुझ से उन्होंने इस बिजनेस को बहुत आगे बढ़ाया है। इनकी रईसी इतनी अधिक है कि नीता 3 लाख रुपये के कप में चाय पीकर अपने दिन की शुरुआत करती हैं। वह खुद कुल संपत्ति 2.8 से 3 बिलियन डॉलर की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी जो पानी पीती हैं, उसकी कीमत भी लाखों में हैं। अंबानी परिवार एंटीलिया में रहते हैं, जो दुनिया का दूसरा सबसे आलीशान और महंगा घर भी है।
1 दिन की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी परिवार ने अपनी कुल संपत्ति का 0.5 फ़ीसदी अनंत की शादी में खर्च किया था, जो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। जिनके लिए मुकेश अंबानी ने दुबई के पास जुमेराह में 80 मिलियन डॉलर का घर खरीदा था। उनकी शादी पिछले साल बहुत ही ज्यादा चर्चा में रही थी। भारत के सबसे अमीर आदमी होने के साथ-साथ वह एक दरिया दिली इंसान भी है। बता दें कि पिछले महीने 1 दिन में रिलायंस कंपनी ने 44,293 करोड रुपए कमाए थे।





