MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

भारत का ये राज्य है यूनिवर्सिटियों का गढ़, बन रहा हर छात्र की पहली पसंद

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अपनी वेबसाइट पर राज्यवार यूनिवर्सिटी की सूची जारी की है, जिसमें यह बताया गया है कि वह कौन सा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी है।
भारत का ये राज्य है यूनिवर्सिटियों का गढ़, बन रहा हर छात्र की पहली पसंद

भारत का हर एक राज्य किसी न किसी महत्व के लिए प्रसिद्ध है। शिक्षा की बात हो या फिर टूरिस्ट स्पोट्र्स की बात करें। भारत में एक से बढ़कर एक घूमने वाली जगह है, जहां सालों भर देश और विदेश के पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। भारत में इन दिनों शिक्षा के क्षेत्र में तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि सभी को शिक्षित किया जा सके क्योंकि शिक्षित लोग विकास में अपना पूर्ण योगदान देते हैं। इनमें यूनिवर्सिटी भी महत्वपूर्ण मानी जाती है, जो कि हायर एजुकेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अपनी वेबसाइट पर राज्यवार यूनिवर्सिटी की सूची जारी की है, जिसमें यह बताया गया है कि वह कौन सा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी है।

कर्नाटक (Karnataka)

ऐसा सुनकर आपके दिमाग में सबसे पहले दिल्ली, उत्तर प्रदेश या फिर महाराष्ट्र का नाम सामने आया होगा, लेकिन जवाब इन सब से हटकर है। दरअसल, यह राज्य दक्षिण भारत का है जो यूनिवर्सिटिययों का गढ़ है। इस राज्य का नाम कर्नाटक है, जहां अकेले 43 स्टेट यूनिवर्सिटी है, जिस कारण यह देश की टॉप लिस्ट में शामिल है। इस कारण यह शिक्षा का हब भी माना जाता है। यहां पूरे देश भर के छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा, कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी है जहां विदेशी स्टूडेंट भी पढ़ने के लिए आते हैं। यह राज्य शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति के पथ पर है। यहां पढ़ाई बहुत अच्छी होती है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal)

इस लिस्ट में दूसरा नाम पश्चिम बंगाल का शामिल है, जहां 38 स्टेट यूनिवर्सिटी है। यह शहर बहुत सारे महत्वों के लिए पूरी विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहां घूमने फिरने वाली जगह भी है। इसके अलावा, खान-पान के मामले में भी यह राज्य नंबर वन पर है। यह राज्य अपनी सांस्कृतिक और शैक्षिक विरासत के लिए भी जाना जाता है। यहां जाकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। यदि आपको मौका मिले तो आप भी जरुर इस जगह की सैर करें।