नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मौसम विभाग के मुताबिक 21 मार्च को बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक साइक्लोन (cyclone) आने वाला है। जिसकी तैयारियों में सभी मंत्रालय और प्रशासन अभी से ही जुट चुका हैं। गुरुवार को IMD से मिली सूचना के मुताबिक बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक भयंकर चक्रवात उठ सकता है जिससे लोगों के लिए समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। गृह मंत्रालय (MHA) ने गुरुवार को अंडमान और निकोबार में चक्रवात को लेकर केंद्रीय मंत्रालयों, एजेंसी और प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
यह भी पढ़े… OPPO K10 कुछ दिनों में Flipkart पर होगा लॉन्च, होंगे आकर्षक फीचर्स, जाने कीमत..
दरअसल, IMD का कहना है की बंगाल की खाड़ी में एक 21 मार्च को एक चक्रवाती तूफान आ सकता है। दक्षिण -पश्चिम हिंद महासागर (Southwest Indian ocean) के ऊपर बना एक लो-प्रेशर (low pressure) क्षेत्र अगले सप्ताह की शुरुआत में एक भयानक और तेज चक्रवात का रूप ले सकता है, जो शायद बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार की ओर भी जा सकता है। इस चक्रवात के कारण भारी बारिश की संभावना भी 20 मार्च को नजर आ रही है।
यह भी पढ़े… MP News: 7 स्वर्ण पदक जीतने वाली कावेरी ढीमर को सीएम शिवराज ने दिया ₹11 लाख का चेक
देखा जाए तो इस साल का पहला चक्रवात (cyclone) होगा, जो 21 मार्च को बंगाल की खाड़ी में उठ सकता है। गृह मंत्रालय मंत्रालय का कहना है कि सूचना मिलते ही फिशिंग, टूरिज्म और शिपिंग को उस क्षेत्र (area) में बंद कर दिया गया है और मछुआरों को भी यह सलाह दी गई है कि वह समुद्री क्षेत्र से दूरी बना कर रहे हैं। साथ ही भारतीय आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और इंडियन कोस्ट गार्ड को भी वहाँ स्थापित किया गया है, ताकि वह जरूरत पड़ने पर लोगों की सुरक्षा कर सकें। हालांकि मंत्रालय का कहना है कि अंडमान और निकोबार प्रशासन आपातकालीन स्थितियों के लिए और लोगों के बचाव के लिए अपनी तैयारी कर चुका है।