Indigo Flight Bomb Threats : पिछले एक महीने से लगातार फ्लाइट में बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। बीते 1 महीने की बात करें, तो लगभग 100 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है। इस कारण सरकार सहित विमान कंपनियों को करोड़ों का नुकसान हो चुका है। साथ ही लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसका एक और मामला आज एक बार फिर सामने आया है, जब नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो फ्लाइट में बम होने की खबर मिली। इससे यात्रियों में सनसनी फैल गई। सुरक्षा टीम द्वारा फ्लाइट की रायपुर में आपात लैंडिंग की कराई गई।
मामले को लेकर रायपुर के सीनियर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के अधिकारियों को धमकी मिलते ही फौरन एमरजेंसी लैंडिंग करवाई।
मचा हड़कंप
इधर, सभी हवाई अड्डों पर तलाशी अभियान कड़ी कर दी गई। फिलहाल, बम निरोधक दस्ते द्वारा विमान की जांच की जा रही है। बता दें कि फ्लाइट में 187 यात्री सवार थे और 6 क्रू मेंबर भी थे। इस धमकी के बाद फ्लाइट्स को रीशेड्यूल कर दिया गया। वहीं, सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच के लिए फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग और निरीक्षण के लिए डाइवर्ट भी किया गया। फिलहाल, यात्रियों को लाउंज में बैठाया गया है।
नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है: कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2024
करोड़ों का नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बम होने की सूचना मिलने पर ईंधन की खपत ज्यादा होती है। इस दौरान फ्लाइट को निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जाता है। इसके साथ ही विमान की दोबारा से जांच कराई जाती है। यात्रियों को होटल में ठहरने से लेकर उनके मंजिल तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई जाती है। इन सब पर करीब 3 करोड रुपए तक का खर्च आता है। ऐसे में धमकियों के कारण अब तक लगभग 200 करोड रुपए का नुकसान हो चुका है।