Tokyo Olympics : ‘चक दे मूमेंट’ शाहरुख खान ने भारतीय महिला हॉकी टीम को दी खास अंदाज में बधाई

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हुए रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया को 1-0 से शिकस्त देते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। तृतीय क्वार्टर तक भारतीय महिला हॉकी टीम 1-0 से आगे रही। इस उपलब्धि पर सारा देश गौरवान्वित है और सभी टीम को बधाई दे रहे हैं। ऐसे में चक दे इंडिया फेम शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने भी ट्वीट कर भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए खास संदेश दिया है।

Video : विराट कोहली ने अनुष्का से कहा “ये चांद सा रोशन चेहरा,” फिर हुआ ये…

दरअसल भारतीय महिला टीम के कोच सोजर्ड मारिजने ने इस जीत के बाद एक टीम के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है ‘सॉरी फैमिली, मैं बाद में आ रहा हूं।’ इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने अपने अंदाज में ट्वीट किया है। उन्होने लिखा है ‘हां हां नो प्रॉब्लम..बस आते हुए वहां से कुछ सोना लेते आइए। इस बार धनतेरस भी 2 नवंबर को है..पूर्व कोच कबीर खान।’ इसी ट्वीट को लेकर अब काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि साल 2007 में फिल्म ‘चक दे इंडिया में’ शाहरुख खान ने भारतीय महिला टीम के कोच कबीर खान की भूमिका निभाई थी। सोमवार को ओलंपिक सेमीफायनल में पहुंचने के बाद कई लोग उस फिल्म को याद कर रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News