मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हुए रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया को 1-0 से शिकस्त देते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। तृतीय क्वार्टर तक भारतीय महिला हॉकी टीम 1-0 से आगे रही। इस उपलब्धि पर सारा देश गौरवान्वित है और सभी टीम को बधाई दे रहे हैं। ऐसे में चक दे इंडिया फेम शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने भी ट्वीट कर भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए खास संदेश दिया है।
Video : विराट कोहली ने अनुष्का से कहा “ये चांद सा रोशन चेहरा,” फिर हुआ ये…
दरअसल भारतीय महिला टीम के कोच सोजर्ड मारिजने ने इस जीत के बाद एक टीम के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है ‘सॉरी फैमिली, मैं बाद में आ रहा हूं।’ इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने अपने अंदाज में ट्वीट किया है। उन्होने लिखा है ‘हां हां नो प्रॉब्लम..बस आते हुए वहां से कुछ सोना लेते आइए। इस बार धनतेरस भी 2 नवंबर को है..पूर्व कोच कबीर खान।’ इसी ट्वीट को लेकर अब काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि साल 2007 में फिल्म ‘चक दे इंडिया में’ शाहरुख खान ने भारतीय महिला टीम के कोच कबीर खान की भूमिका निभाई थी। सोमवार को ओलंपिक सेमीफायनल में पहुंचने के बाद कई लोग उस फिल्म को याद कर रहे हैं।
Haan haan no problem. Just bring some Gold on your way back….for a billion family members. This time Dhanteras is also on 2nd Nov. From: Ex-coach Kabir Khan. https://t.co/QcnqbtLVGX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 2, 2021