नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में इन दिनों एक नए फ्लू ने दस्तक दी है, जो पांच साल से उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो इसके मामले दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं। इस संक्रमण की प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टोमैटो फ्लू एक दुर्लभ प्रकार का वायरल संक्रमण है, जबकि कुछ विशेषज्ञ का मानना हैं कि यह चिकनगुनिया और डेंगू बुखार का परिणाम है।
पिछले कुछ हफ्तों में, केरल में टोमैटो फ्लू के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। जानकारी के मुताबिक, पांच साल से कम उम्र के 80 से अधिक बच्चे इस वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं और यह संख्या अभी बढ़ भी सकती है। अभी तक इसके संक्रमण के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।
हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि वायरस घातक नहीं है और इसका इलाज किया जा सकता है।
ये भी पढ़े … आज BPSSC जारी करेगा बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर की फाइनल मार्कशीट, ऐसे करें चेक
क्या है टोमैटो फ्लू ?
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, टोमैटो फ्लू एक सामान्य बुखार है, जो पांच वर्ष से कम उम्र को अधिक प्रभावित कर रहा हैं। इससे पीड़ित मामलों में देखा गया है कि इससे शरीर में रैशेज और त्वचा में जलन महसूस होती है। संक्रमण के कारण शरीर के कुछ हिस्सों पर छाले भी पड़ रहे हैं। छाले आमतौर पर लाल और टमाटर के आकार के होते हैं, इसी वजह से इसे “टमाटर फ्लू” का नाम दिया गया है।
ये हैं लक्षण
हाथों और पैरों का रंग बदलना
त्वचा में जलन
थकान
जोड़ों का दर्द
पेट में ऐंठन, उल्टी या दस्त
खांसना, छींकना, घरघराहट या नाक बहना
तेज बुखार
शरीर में दर्द
ऐसे करें बचाव
व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण बनाए रखें
छालों को खरोंचें नहीं
उबला पानी पीकर हाइड्रेटेड रहें
टोमैटो फ्लू से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आए
नहाने के लिए गर्म या गुनगुने पानी का प्रयोग करें
पर्याप्त आराम करें
ये भी पढ़े … हजारों कर्मचारियों के नियमितीकरण पर आई बड़ी अपडेट, लग सकता है झटका, नई भर्ती की तैयारी में सरकार
बता दें, टोमैटो फ्लू से केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक काफी प्रभावित है। इसके अलावा ओडिशा में भी 10 वर्ष से कम आयु के 26 बच्चों में भी टोमैटो फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्य प्रकार के इन्फ्लूएंजा के समान, टोमैटो फ्लू भी बहुत संक्रामक है।