Wed, Dec 24, 2025

Short Trip Destinations: कम छुट्टियों में लेना चाहते हैं ट्रिप का आनंद, इन 5 डेस्टिनेशंस पर जाने का बनाएं प्लान

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Short Trip Destinations: कम छुट्टियों में लेना चाहते हैं ट्रिप का आनंद, इन 5 डेस्टिनेशंस पर जाने का बनाएं प्लान

Short Trip Destinations India: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और सभी घूमने फिरने जाने का प्लान बना रहे हैं। वैसे ये छुट्टियां हर किसी के लिए नहीं होती क्योंकि जो लोग जॉब करते हैं उन्हें तो अपने काम पर जान हो होता है। ऐसे में लॉन्ग वेकेशन एन्जॉय करना थोड़ा मुश्किल है। आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे के बताते हैं जहां आप कम समय में भी छुट्टियों का आनंद उठा सकेंगे।

हमारा देश बहुत ही खूबसूरत है और यहां घूमने फिरने के लिए कई सारी जगह मौजूद है। अगर आपके पास छुट्टियों की कमी है तो आप शॉर्ट ट्रिप का प्लान बना सकते हैं और कुछ बेहतरीन जगहों का दीदार कर सकते हैं। यहां हम आपको उन जगहों की जानकारी देते हैं।

ये है short Trip Destinations

मुक्तेश्वर

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच बसा ये स्टेशन बहुत ही शानदार जगह है। ये नैनीताल जिले में पड़ता है और समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 2171 मीटर है।

Short Trip Destinations

मुक्तेश्वर सुंदर घाटियों से घिरी हुई एक जगह है जिसका नाम भगवान शिव के 350 साल पुराने एक मंदिर से मिलता है। मुक्तेश्वर अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है यहां पर आप रैपिंग और रॉक क्लाइंबिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

मुक्तेश्वर के आसपास आपको कई तरह की जगह घूमने को मिलेगी जैसे मुक्तेश्वर मंदिर, चौली की जाली, सीतला, भालूगढ़ जलप्रपात इन जगहों का दीदार आप यहां कर सकतें हैं।

औली

देवभूमि उत्तराखंड में बसा औली अपनी खूबसूरती के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। यह एक ऐसी जगह है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली का अर्थ घास का मैदान होता है।

Short Trip Destinations

यह जगह समुद्र तल से 2500 मीटर से 3050 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यहां पहुंचने पर आपको स्वर्ग जैसा एहसास होने वाला है क्योंकि कड़कड़ाती ठंडी हवाओं में बर्फ से लदे बड़े-बड़े पर्वत, नंदा देवी चोटी, त्रिशूल चोटी आपको हैरान कर देगी।

जनवरी से मार्च तक यहां के पर्वत बर्फ की मोटी चादर से ढंके हुए रहते हैं। यह भारत का सबसे प्रसिद्ध स्किइंग ग्राउंड भी है जहां पर प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है। यहां आपको सेब के बाग और ओक के बड़े-बड़े पेड़ देखने को मिलेंगे।

ओरछा

अगर आपको ऐतिहासिक जगह आकर्षित करती है तो आप मंदिर, महल और किलो के शहर ओरछा की सैर कर सकते हैं। यहां पर मध्यकालीन वास्तुकला के अद्भुत नमूने देखने को मिलते हैं।

Short Trip Destinations

हिंदुस्तान के दिल यानी मध्यप्रदेश में बसा यह शहर बुंदेलखंड का अयोध्या भी कहा जाता है। वैसे तो यहां सालभर धार्मिक आयोजन होते हैं। लेकिन अक्टूबर से लेकर फरवरी का दौर खास होता है और इस दौरान यहां पर विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा देखा जाता है।

यहां की बेतवा नदी के किनारे का सुहावना मौसम हर किसी का दिल जीत लेता है। 16 वीं शताब्दी में बुंदेला राजपूत प्रमुख रूद्र प्रताप ने ओरछा की स्थापना की थी।

धानाचूली

यह जगह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मौजूद है और बड़ी ही खूबसूरत है। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में वैसे तो बहुत सारे हिल स्टेशन है जहां पर बड़ी संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा लगता है। लेकिन पिछले कुछ सालों से धानाचूली लोगों की पसंद बनता जा रहा है।

Short Trip Destinations

यहां पर आपको ठंडी आबोहवा, सेब के बागान और खूबसूरत हिमालय श्रृंखला मंत्रमुग्ध कर देगी। नैनीताल से इस जगह की दूरी 46 किलोमीटर है। यहां पर आपको घने जंगल और सेब के बगीचों को निहारने का मौका मिलेगा।

स्थानीय लोग इसे मिनी यूरोप कहते हैं क्योंकि प्राकृतिक सौंदर्य के साथ कुमाऊं की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी यहां पर देखने को मिलती है। गांव में मौजूद मकान दूर-दूर बने हुए हैं जिन पर की गई लकड़ियों की नक्काशी बहुत ही शानदार है।

परवाणू

अगर आपको नेचर और एडवेंचर दोनों ही पसंद है तो परवाणू आपके लिए एक बेहतरीन जगह होगी। यहां पर आपको ट्रेकिंग ट्रेल्स से लेकर केबल कार की सवारी करने का मौका मिलेगा।

Short Trip Destinations

सेब और आडू के बड़े-बड़े बगीचों के साथ खूबसूरत हरियाली किसी का भी में मोह लेगी। यहां पर कई सारे पॉपुलर ट्रेकिंग ट्रेल्स है जिन पर 1 दिन की ट्रेकिंग की जा सकती है।

यहां पर धार्मिक स्थल, उद्यान, किले और प्राकृतिक आकर्षण मौजूद हैं। जिनमें पिंजौर गार्डन, काली माता मंदिर, कैक्टस गार्डन, फलों के बाग, टिंबर ट्रेल समेत कई सारी जगह मौजूद है।

यह कुछ ऐसी खूबसूरत जगह है जहां आप कम समय में घूमने का प्लान बना सकते हैं। अब ज्यादा दिन की ट्रिप प्लान नहीं करना चाहते हैं तो इन खूबसूरत डेस्टिनेशन का दीदार करने के लिए जा सकते हैं। ऐसे में आपको अपने काम से ब्रेक लेकर कुछ समय सुकून लेने का मौका भी मिल जाएगा और लंबी छुट्टियों से काम का नुकसान भी नहीं होगा।