Tourist Destinations Of Amritsar: पंजाब ट्रिप पर जाने का है प्लान, अमृतसर की ये खूबसूरत जगह यादगार बना देगी सफर
भारत का पंजाब बहुत ही खूबसूरत और समृद्ध राज्य है जो अपने अंदर इतिहास की कई गाथाएं भी समेटे हुए है। अगर आप यहां घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो अमृतसर के कुछ फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Famous Destinations Of Amritsar) पर जाना बिल्कुल भी ना भूलें।
Tourist Destinations Of Amritsar India: हिमालयन स्टेट्स के पास मौजूद भारत का पंजाब राज्य बहुत ही खूबसूरत है और देश ही नहीं दुनिया भर में अपनी पहचान रखता है। इस राज्य को अपनी संस्कृति, पहनावे, रहन-सहन, बोली और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए पहचाना जाता है। जब आप यहां जाएंगे तो यहां रहने वाले लोग आपका जिस गर्मजोशी से स्वागत करेंगे वह देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
अमृतसर का नाम पंजाब के सबसे खूबसूरत और मशहूर शहरों में शुमार है। यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक लोकेशन मौजूद है इसलिए जब भी पंजाब जाएं अमृतसर का दीदार करना बिल्कुल भी ना भूलें। अगर आप इस वेकेशन में पंजाब के अमृतसर जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको यहां की कुछ बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन की जानकारी देते हैं जहां जाकर आपका दिन बन जाएगा।
ये है Tourist Destinations Of Amritsar
संबंधित खबरें -
अमृतसर पंजाब के पवित्र शहरों में शुमार है और यहां की संस्कृति में इसकी झलक साफ तौर पर देखने को मिलती है। इतिहास से जुड़ी झलक भी यहां पर आपको देखने के लिए मिलेगी क्योंकि यहां कई ऐसी जगह है जो अपने साथ खूबसूरती और इतिहास दोनों समेटे हुए हैं। इन जगहों पर जाकर आप पंजाब की सुंदरता और कल्चर को करीब से जान सकते हैं।
गोल्डन टेंपल
पंजाब का स्वर्ण मंदिर यानी गोल्डन टेंपल वहां पर हरमंदिर साहिब के नाम से जाना जाता है। गुरु रामदास द्वारा बनवाए गए इस मंदिर के परिसर में एक सरोवर भी मौजूद है, जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।
View this post on Instagram
इस सरोवर के बीचों बीच बना हुआ यह मंदिर जब सोने की तरह दमकता है तो पर्यटकों का मन मोह लेता है। देशभर के पंजाबी समुदाय के अलावा अन्य लोग भी इस खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर सभी लोगों के लिए फ्री में लंगर चलाया जाता है।
जलियांवाला बाग
अमृतसर में मौजूद जलियांवाला बाग अंग्रेजों की क्रूरता का गवाह है। जहां का इतिहास किसी की भी रूह को कांपने पर मजबूर कर सकता है।
इस जगह पर 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी पर्व के दौरान ब्रिटिश गवर्नर जनरल डायर ने हजारों लोगों को गोलियों से भून दिया था। अगर आप देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता है तो जलियांवाला बाग का रुख कर सकते हैं।
वाघा बॉर्डर
जब आप अमृतसर पहुंचेंगे तो आपको भारत-पाकिस्तान की सीमा का दीदार करने को भी मिलेगा। यहां पर अमृतसर से लाहौर को जोड़ने वाली रोड ग्रैंड ट्रंक मौजूद है, जो वाघा गांव में है।
इस गांव से भारत और पाकिस्तान की सीमा गुजरती है जो वाघा बॉर्डर के नाम से पहचानी जाती है। ये जगह पर्यटकों के लिए हमेशा खुली रहती है और शाम के टाइम पर यहां पर भारत और पाकिस्तान के सैनिक बीटिंग रिट्रीट परफॉर्म करते हैं।
दुर्गियाना टेंपल
अमृतसर के टेंपल से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर दुर्गियाना मंदिर मौजूद है। देवी दुर्गा को समर्पित किए गए इस मंदिर को 1908 में हरसई मल कपूर ने बनवाया था। यहां पर आपको देवी दुर्गा के साथ लक्ष्मी नारायण, शीतला माता और भगवान हनुमान के दर्शन करने के लिए भी मिलेंगे।
गोबिंदगढ़ फोर्ट
अमृतसर का गोविंदगढ़ फोर्ट बहुत ही फेमस है, इस जगह को 17वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह ने बनवाया था। ईंट और चुने से बनाए गए इसी किले से 13 अप्रैल को जनरल डायर ने जलियांवाला बाग कांड को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक इस किले में एक सुरंग भी मौजूद है जो अमृतसर को लाहौर से जोड़ती है।
छुट्टियों का समय शुरू हो चुका है ऐसे में अगर आप भी भारत के खूबसूरत राज्य पंजाब में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां के मशहूर शहर अमृतसर में मौजूद इन टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाना बिल्कुल भी ना भूलें। इन जगहों की खूबसूरती तो आपको आकर्षित करेंगी साथ ही इतिहास जानकर भी आप अच्छा महसूस करेंगे।