vagamon In Kerala: भारत में एक से बढ़कर एक जगह घूमने के लिए मौजूद है, जहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। बात चाहे ऐतिहासिक स्थलों की करी जाए या फिर धार्मिक और प्राकृतिक स्थानों की यहां हर वो जगह मौजूद है, जो सैलानियों को अट्रैक्ट करती है।
भारत का केरल एक खूबसूरत राज्य है जो भी सैलानी पहुंचते हैं वह खुद को प्राकृतिक खूबसूरती के करीब महसूस करते हैं। हर साल यहां लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं जो अपने साथ असीम खूबसूरती की यादें लेकर लौटते हैं जो उन्हें जिंदगी भर याद रहती है।
वैसे तो केरल में घूमने फिरने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है लेकिन यहां का वागामोन एक ऐसी जगह है जो खूबसूरती के लिहाज से जबरदस्त है। यहां का कोट्टयम जो इडुक्की सीमा में स्थित है, पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। यहां पर देवदार के जंगल और खूबसूरत घास के मैदान से घिरे हुए झरने किसी का भी मन मोह सकते है।
वैसे तो वागामोन घूमने के लिए कभी भी जाया जा सकता है लेकिन गर्मियों में जाने के लिए सबसे उपयुक्त जगह है। अगर आप बर्ड वाचिंग का शौक रखते हैं तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। चलिए आज आपको यहां की कुछ खूबसूरत जगहों की जानकारी देते हैं जहां घूम कर आपको असीम आनंद का अनुभव होने वाला है।
View this post on Instagram
Vagamon पाइन फॉरेस्ट
पाइन फॉरेस्ट ऐसी जगह हैं जहां से आप प्रकृति को करीब से महसूस कर सकते हैं। आने वाले हर सैलानी को एक बार इस जगह का दीदार जरूर करना चाहिए। इस फॉरेस्ट का निर्माण ब्रिटिश काल के दौरान किया गया था। शाम के समय में ये जगह देखने लायक होती है और पर्यटक यहां आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं।
वागामोन झील
ये खूबसूरत सी झील हरी पहाड़ियों और ग्रीन टी के बगानों के बीच मौजूद है। इसका शांत पानी आपको असीम शांति का अनुभव देगा। परिवार और दोस्तों के साथ बेहतरीन समय बिताने के लिए यह एक शानदार पिकनिक स्पॉट है। यहां पर आप बोटिंग जैसी वाटर एक्टिविटी का आनंद उठा सकते हैं।
मारमाला वाटरफॉल
एक ऐसी जगह है जिसके बारे में किसी समय बहुत कम लोगों को पता था और यहां कोई आता जाता भी नहीं था। लेकिन वागमोन में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ये जगह भी प्रसिद्ध होती चली गई और अब बड़ी संख्या में सैलानी यहां पर आते हैं।
इस खूबसूरत वाटरफॉल को जंगल की जादूगरनी के नाम से पहचाना जाता है। ये बड़े बड़े पहाड़ों, पेड़ों और घने जंगलों से घिरा हुआ है। यह आसपास के रास्ते बहुत ही उबड़खाबड़ है, जो रोमांचक अनुभव देते हैं। अगर आप ट्रेकिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो ये केरल की सबसे खूबसूरत जगह है।
मुंडकायम घाट
वागामोहन से सिर्फ 8 किलोमीटर की दूरी पर बहुत ही खूबसूरत मुंड कायम हिल स्टेशन मौजूद है। ये यहां के नजदीकी सबसे प्रसिद्ध स्थलों से एक है, जो पर्यटकों का पसंदीदा है।
मुंडकायम घाट पर आपको सूर्योदय के सूर्यास्त के बेहतरीन नजारे देखने को मिलेंगे जो आपका दिल जीत लेंगे। ये प्रकृति को पसंद करने वाले और शांतप्रिय लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है।
जो लोग एडवेंचर के शौकीन है उनके लिए भी यह जगह बिल्कुल उपयुक्त है। वो यहां पर कई तरह की एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पैराग्लाइडिंग करने में जो मजा आएगा वो वाकई में अद्भुत है।
उलूपुन्नी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
अगर आपको वन्यजीवों को देखना पसंद है तो इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दीदार करना बेस्ट रहेगा। शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर आप यहां पर प्राकृतिक वादियों का दीदार कर सकते है। यहां पर आपको बाघ और हाथी समेत कई सारे जंगली जानवर देखने के लिए मिल जाएंगे।पहाड़ों और झीलों से गिरी हुई इस खूबसूरत जगह पर बोटिंग भी की जा सकती है।
गर्मी की छुट्टियां चल रही है और ऐसे में सभी लोग घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं और वेकेशन होने के चलते सभी जगहों पर भीड़ भाड़ देखी जा रही है। अगर आप प्रकृति के करीब किसी खूबसूरत और शांत स्थल की तलाश में है तो वागा मोन में मौजूद यह सभी जगह आपके काम की है, यहां जाकर आपको असीम शांति का अनुभव होगा के खूबसूरत प्राकृतिक वादियां आपका दिल जीत लेगी और कुछ बेहतरीन नजारे सदा के लिए आपकी आंखों में बस जाएंगे।