भारतीय रेलवे को देश का सबसे सुगम और सस्ता माध्यम माना जाता है। पूरब से लेकर पश्चिम तक… उत्तर से लेकर दक्षिण तक चारों दिशाओं के लिए ट्रेन उपलब्ध है। देश में करीब 1300 से अधिक ट्रेन रोजाना संचालित की जाती है, जो कई राज्यों से होकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। इसे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है। इसमें सफर करने से पहले यात्री सीट बुक कर लेते हैं, तो वहीं लोकल ट्रेन में सफर करने से कुछ घंटे पहले भी टिकट बुक की जाती है। यह आरामदायक सफर माना जाता है।
आज हम भारत में एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे, जिसका टिकट इतना महंगा है कि उतने में नई चमचमाती कार खरीदी जा सकती है। इसमें आपको लग्जरी सुविधा और शाही अंदाज का अनुभव होगा। इसमें सफर करना किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।

महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express)
दरअसल, भारत में महाराजा एक्सप्रेस नाम की ट्रेन चलती है। जिसका किराया सुनकर ही लोग दंग रह जाते हैं। इसका टिकट लाखों में होता है। यह चलता फिरता फाइव स्टार होटल जैसा है। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को राजाओं, महाराजाओं जैसी सुविधाएं मिलती है। हर कोच को लग्जरी होटल के कमरों जैसा डिजाइन किया गया है।
खासियत
ट्रेन की खासियत की बात करें, तो इसमें शानदार शावर वाले बाथरूम, मिनी बार, लाइव टीवी, एयर कंडीशनर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। यात्रियों के कंफर्ट का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसके किराए की बात करें, तो यह 3.9 लाख रुपए से लेकर 19.9 लाख रुपए है। कीमत सुनकर ही लोग ऐसा सोचते हैं कि इतने में तो नहीं कार खरीदी जा सकती है।
रूट
ट्रेन के रूट की बात करें, तो महाराजा एक्सप्रेस पांच राज्यों से होकर गुजरती है। जिनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश शामिल है। दिल्ली से शुरू होकर यह रास्ते में आगरा, वाराणसी, लखनऊ, फतेहपुर, ग्वालियर, रणथंभौर, जयपुर, खजुराहो जैसे ऐतिहासिक शहरों से होकर गुजरती है और दिल्ली वापस आकर रूकती है। ट्रेन के रेस्टोरेंट में पैसेंजर्स को भारतीय, कॉन्टिनेंटल और अन्य इंटरनेशनल फूड्स सर्व किए जाते हैं, जो कि वर्ल्ड क्लास सेफ द्वारा तैयार किया जाता है।
सबसे लग्जरी ट्रेन
महाराजा एक्सप्रेस को भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन माना जाता है। इसमें ज्यादातर विदेशी टूरिस्ट, बड़े बिजनेसमैन, फिल्म स्टार्स और अमीर परिवारों के लोग सफर करते हैं।