Transfer 2022 : थोकबंद अधिकारियों के तबादले, पदोन्नति सहित मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें लिस्ट
Transfer 2022 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। लगातार अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें प्रमोशन का लाभ दिया जा रहा है। इसी बीच 48 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिस की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के तहत डीटीपी, atp5 एसटीपी सहित सीटीपी लेवल के कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। हरियाणा सरकार द्वारा इसके आदेश भी जारी किए गए हैं। तत्काल प्रभाव से उन्हें नवीन पदभार ग्रहण करना होगा।
इन्हें मिली नवीन पदस्थापना
सीटीपी जेपी सिहाग, सीटीपी भुवनेश कुमार, सीटीपी मधुस्मिता मोइत्रा को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसके अलावा एसटीपी फरीदाबाद रवि सिहाग, एसटीपी पंचकूला रामकुमार, एसटीपी हिसार, संजीव मान और एसटीपी सुनीता शेट्टी को भी नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। एसटीपी विजेंद्र कुमार, एसटीपी अनिल डबास सहित डीटीपी वेद प्रकाश, डीटीपी राजेश कौशिक, डीटीपी ललित कुमार आदि को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
संबंधित खबरें -
इन्हें मिला पदोन्नति का लाभ
इसके साथ ही एसटीपी गुरुग्राम नरेंद्र सोलंकी को सीटीपी के पद पर पदोन्नति दी गई है। डीटीपी यमुनानगर सतीश कुमार पुनिया को एसटीपी के पद पर पदोन्नत किया गया, उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
इसके अलावा डीटीपी पानीपत को एसटीपी के पद पर प्रमोट किया गया है। धीरेंद्र सिंह को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
डीटीपी पानीपत धीरेंद्र सिंह को एसटीपी के पद पर पदोन्नति दी गई है। उन्हें गुरुग्राम जीएमडीए का एसटीपी नियुक्त किया गया है।
यहां देखें लिस्ट –