Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग, असम द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
इनके हुए तबादले
- फिरदोस आलम शेख को एडीसी चिरांग नियुक्त किया गया है।
- प्रणव दत्ता को ज्वाइंट कमिश्नर गुवाहाटी नगर निगम नियुक्त किया गया है।
- सरफराज हक को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर उदालगुरी नियुक्त किया गया है।
- जयशंकर शर्मा को एडीसी होजाई नियुक्त किया गया है।
- मानस ज्योति नाथ को एडीसी सादिया नियुक्त किया गया है।
- ध्रुव ज्योति पाठक को एडीसी करीमगंज नियुक्त किया गया है।
- पिंकी दत्ता को एडीसी कामरूप मेट्रो नियुक्त किया गया है।
- देव ज्योति गोगोई को एडीसी पर्वतझोर नियुक्त किया गया है।
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”462512″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”462514″ /]