Transfer 2023, IAS Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच फिर से राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सहित आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश में IAS सहित एक आईएफएस सहित 19 राज्यसेवा प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। सभी को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इनके हुए तबादले
- कृतिका कुल्हारी को निदेशक, एचपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन फेयर लोन नियुक्त किया गया है।
- सुदेश कुमार मोकता को मिशन डायरेक्टर एनएचएम का कार्यभार सौंपा गया है।
- देसी राणा को निदेशक एक्स ऑफिशियो स्पेशल सेक्रेट्री राजस्व और आपदा प्रबंधन सौंपा गया है।
- मनमोहन शर्मा को सोलन का डीसी नियुक्त किया गया।
- अपूर्व देवगन को चंबा का डीसी नियुक्त किया गया है।
- राज्य प्रशासनिक अधिकारी मधु चौधरी को किसी विश्वविद्यालय पालमपुर का रजि
- स्ट्रार नियुक्त किया गया है
- संजीव कुमार को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज नेरचौक नियुक्त किया गया है।
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”448581″ /]