MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

Transfer 2023 : फिर हुए अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Transfer 2023 : फिर हुए अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें लिस्ट

Transfer 2023 : प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। एक बार फिर से अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। जिसकी सूची जारी कर दी गई है।

10 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 10 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, तत्काल प्रभाव से ने पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इनके हुए तबादले

जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

  • उनमें दीपेश जायसवाल को रक्षित केंद्र भेजा गया
  • भावेश गौतम को रक्षित केंद्र
  • बृजेश कुशवाहा को थाना प्रभारी उरला,
  • उमेश जी टंडन को थाना प्रभारी तेलीबांधा
  • लखन लाल पटेल को थाना प्रभारी कोतवाली
  • नितेश ठाकुर को थाना प्रभारी आजाद चौक
  • मुकेश सिंह को थाना प्रभारी पुरानी बस्ती
  • लाल मन साव को थाना प्रभारी मौदहापारा
  • और अमित कश्यप को थाना प्रभारी कबीर नगर नियुक्त किया गया है।