Transfer 2023, Officers Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
राजस्थान सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं। 98 एडिशनल एसपी के तबादले किए जाने के साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है। चुनाव आयोग द्वारा पिछले महीने लंबे समय से एक ही सीट पर जमें अफसरों के तबादले के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद राज्य निर्वाचन विभाग ने मुख्य सचिव कोई संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
लंबे समय से एक ही सीट पर तैनात अफसरों को 31 जुलाई से पहले नवीन पदस्थापना सौंपने के निर्देश जारी किए गए थे। जिस पर अब प्रक्रिया अपनाई गई है। गृह विभाग द्वारा 98 अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इनके हुए तबादले
जिन अधिकारियों के तबादले किए गए
- उनमें धर्मवीर सिंह जानू को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर अजमेर नियुक्त किया गया है।
- राजेश मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर अजमेर रेंज नियुक्त किया गया।
- नितेश आर्य को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी अजमेर नियुक्त किया गया
- महमूद खान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर नियुक्त किया गया
- पीयूष दीक्षित को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नियुक्त किया गया है
- भूपेंद्र शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर नियुक्त किया गया है।
- यशपाल त्रिपाठी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर नियुक्त किया गया है।
- सौरभ तिवारी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर नियुक्त किया गया।
- दुर्गा राम चौधरी को मुख्य सुरक्षा अधिकारी मेला प्राधिकरण पर्यटन विभाग जयपुर नियुक्त किया गया है।
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”484784″ /]