Transfer 2023, Officers Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से कई अधिकारियों को नवीन तैनाती दी गई है। इसके लिए आदेश जारी किया गया है। तत्काल प्रभाव से उन्हें नवीन पदभार ग्रहण करना होगा।
राजस्थान के कार्मिक विभाग द्वारा दो भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों को नवीन पद स्थापना सोप गई है।
इनके हुए तबादले
- लक्ष्मण दास को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम राजस्थान से हटाकर पुलिस उपायुक्त यातायात पुलिस आयुक्तालय जयपुर नियुक्त किया गया है
- राजेंद्र कुमार मीणा को पुलिस उपायुक्त अपराध पुलिस आयुक्तालय जोधपुर से हटाकर पुलिस उपयुक्त मुख्य आयुक्तालय जयपुर नियुक्त किया गया है
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”544327″ /]
इधर हरियाणा पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में अधिकारियों को नवीन प्रतिस्थापन सौंपी गई है। पुलिस महानिदेशक ऑफिस से चार जिले के सीनियर इंस्पेक्टर के ट्रांसफर होने जारी किए गए हैं। तबादला आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि पब्लिक इंटरेस्ट को देखते हुए यह सवाल लिखिए जा रहे हैं। तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को पद स्थापना ग्रहण करनी होगी।
इनके हुए तबादले
जिन अधिकारियों के तबादला किए गए हैं उनमें,
- दिलीप कुमार को फरीदाबाद से अंबाला नियुक्त किया गया है
- रघुवीर सिंह को यमुनानगर से करनाल भेजा गया है
- सतपाल सिंह को नूंह में पदस्थापना दी गई है
- वही सुनील कुमार को भिवानी से दादरी भेजा गया है
- दलबीर सिंह को फरीदाबाद से नूहू भेजा गया है जबकि
- जितेंद्र को अंबाला से फरीदाबाद नियुक्त किया गया है
- हितेंद्र सिंह को भिवानी से दादरी भेजा गया है।