Thu, Dec 25, 2025

Deputation And Transfer 2023 : राज्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य को मिली नवीन पदस्थापना, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Deputation And Transfer 2023 : राज्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य को मिली नवीन पदस्थापना, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें लिस्ट

SAS Deputation And Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है। इसी बीच एक बार फिर से दर्जन भर से अधिक अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। जिसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया। जारी आदेश के तहत तत्काल प्रभाव से सभी कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति वाली जगह पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है।

  • बिहार सरकार द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग पटना से प्राप्त अनुरोध के आधार पर Tutor नर्सिंग के काउंसलिंग कार्य हेतु बिहार सचिवालय सेवा के 11 प्रशाखा पदाधिकारी को 1 मार्च से 2 मार्च तक के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग पटना में प्रतिनियुक्ति दी गई है।
  • इसके अलावा नर्सिंग के पद पर नियुक्ति हेतु काउंसलिंग कार्य के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के अन्य अधिकारियों को भी 2 मार्च तक बिहार तकनीकी सेवा आयोग पटना के कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है।
  • साथ ही ट्विटर नर्सिंग के संबंधित कौन से लिंग कार्य के लिए 11 सहायकों को 28 फरवरी के अपराहन से 2 मार्च तक के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग में प्रतिनियुक्ति दी गई हैं।

इन अधिकारियों को मिली प्रतिनियुक्ति

जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति दी गई है। उसमें बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता के अलावा विश्वजीत हेंडरी, मनोज कुमार, अनिल कुमार पांडे, सुमन प्रसाद साह, गौतम कुमार, किशोर चौधरी, शाहजहां, इंदु कुमारी, अनिल कुमार और अरुणा कुमारी शामिल है।

इसके अलावा बिहार सचिवालय सेवा के 11 प्रशाखा पदाधिकारी भी इसमें शामिल है। जिसमें आशुतोष कुमार के अलावा अजय कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार, उपेंद्र राम, विनोद कुमार पांडे, संदीप कुमा, रमेश ठाकुर, कृष्ण गोपाल, अनिल कुमार पांडे, विजय बहादुर प्रसाद शामिल है।

यहां देखें लिस्ट

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”431721″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”431722″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”431723″ /]