Transfer 2023, IAS Transfer 2023 : प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। एक बार फिर से IAS सहित पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के तहत तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा राज्य में 6 IAS सहित तीन राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही एक सचिवालय सेवा के अधिकारी के सवाल किए गए हैं।
इनके हुए तबादले
- आईएएस अधिकारी आर राजेश कुमार को चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के सचिव पद पर पदस्थापना सौंपी गई है।
- एस भदौरिया को अपर सचिव राज्यपाल उत्तराखंड और तकनीकी शिक्षा, सचिव सहित हिंदी अकादमी निदेशक, भाषा संस्थान और परियोजना निदेशक का प्रभार सौंपा गया है।
- रोहित मीणा को अपर सचिव नियोजन प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम का प्रभार सौंपा गया है।
- कर्मेंद्र सिंह को अपर सचिव कार्मिक और सतर्कता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार सौंपा गया है।
- आलोक कुमार पांडे को पंचायती राज,अपर सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है।
- ओंकार सिंह को समाज कल्याण विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है
- मोहम्मद नासिर को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय का निदेशक नियुक्त किया गया है।