Transfer 2023 : प्रदेश में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। अब फिर से राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करना होगा। 24 घंटे में दूसरी सूची जारी की गई है।
हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत 11 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
इनके हुए तबादले
जिन के तबादले किए गए हैं, उनमें
- महावीर प्रसाद को सीईओ जिला पंचायत अंबाला और सीईओ डीआरडीए अंबाला नियुक्त किया गया है।
- सुशील कुमार को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर कैथल नियुक्त किया गया है।
- योगेश कुमार के महत्व को सीईओ जिला परिषद कैथल और सीईओ डीआरडीए कैथल नियुक्त किया गया है
- कमलप्रीत कौर को एडिशनल डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन हरियाणा नियुक्त किया गया है।
- अजय चोपड़ा को सीईओ जिला परिषद चरखी दादरी और सीईओ डीआरडीए चरखी दादरी नियुक्त किया गया है।
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”463065″ /]





