Tue, Dec 23, 2025

Transfer 2023 : राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, 23 को मिली नवीन पदस्थापना, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Transfer 2023 : राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, 23 को मिली नवीन पदस्थापना, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

Transfer 2023 , ACS Posting : कर्मचारियों के लिए मत्वपूर्ण खबर है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है। इसी बीच एक बार फिर से अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना दी गई है। इस संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।

कार्मिक विभाग असम द्वारा जारी आदेश के तहत राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। उन्हें राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग में सर्कल ऑफिसर के पद पर नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। 23 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करना होगा।

इनके हुए तबादले

जिन एसीएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है उनमें

  • साजिब दास को असिस्टेंट कमिश्नर रंगिया नियुक्त किया गया है।
  • राजा वैश्य को असिस्टेंट कमिश्नर दर्रांग नियुक्त किया गया है
  • मधुर जया बुरागोहेन को असिस्टेंट कमिश्नर सादिया नियुक्त किया गया है
  • प्रांजल बरुआ को प्रोटोकॉल ऑफिसर g.a.d. भेजा गया है
  • मानव ज्योति दास को असिस्टेंट कमिश्नर कामरूप नियुक्त किया गया है
  • रितुपर्णा दास को असिस्टेंट कमिश्नर, बोकाखात नियुक्त किया गया है।
  • प्रीतम कुमार दास को अंडर सेक्रेट्री हेल्थ एंड एफ डब्ल्यू डिपार्टमेंट एनएचएम भेजा गया है।
  • सौरव कुमार दास को असिस्टेंट कमिश्नर गोलाघाट
  • हीरूमोनी मिली को असिस्टेंट कमिश्नर, काचेर
  • त्रिलीना टैड को असिस्टेंट कमिश्नर तिनसुकिया
  • मिथिला दाईमरी को असिस्टेंट कमिश्नर बिलासिपारा
  • सुप्रभा रॉय को असिस्टेंट कमिश्नर सोनीतपुर
  • कुशल कलिता को असिस्टेंट कमिश्नर नालबरी
  • हरे कृष्ण डेका को असिस्टेंट कमिश्नर कलियाबोर नियुक्त किया गया है।

देखें लिस्ट

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”469998″ /]