Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। प्रशासनिक फेरबदल में कई अधिकारी कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना दी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इनके हुए तबादले
- जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उसमें गयासुद्दीन अंसारी को संयुक्त सचिव, बिहार लोक सेवा आयोग पटना नियुक्त किया गया है।।
- मनोज कुमार झा को संयुक्त सचिव बिहार लोक सेवा आयोग नियुक्त किया गया है।
- इससे पूर्व आईएएस अधिकारी के तबादले किए गए थे। आईएएस विनय कुमार को सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार पटना सहित (अतिरिक्त प्रभार प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम) को अगले आदेश तक सचिव ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”462333″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”462334″ /]





