MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

Transfer News 2025 : बड़ा बदलाव, राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

Written by:Pooja Khodani
लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव नसीर अहमद वानी को स्कूल शिक्षा, कश्मीर का निदेशक और जम्मू-कश्मीर वित्तीय निगम की प्रबंध निदेशक मथोरा मासूम को कश्मीर में पुष्प उत्पादन निदेशक नियुक्त किया गया है
Transfer News 2025 : बड़ा बदलाव, राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जेके प्रशासन ने गुरुवार देर रात 108 जेकेएएस अधिकारियों का तबादला किया है।इस संंबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इनमें ज्यादातर जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के अधिकारी हैं। इन तबादलों में सचिव, निदेशक, विशेष सचिव और प्रबंध निदेशक जैसे पद शामिल हैं।बता दे कि गुरूवार को ही उपराज्यपाल प्रशासन ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 7 और जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा (जेकेपीएस) के 14 अधिकारियों सहित कुल 21 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया था।

जम्मू कश्मीर : राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले

  • सामान्य प्रशासन विभाग में समायोजन के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे जेकेएएस मंजूर अहमद कादरी को झील, संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण, जम्मू-कश्मीर का उपाध्यक्ष। अगले आदेश तक डब्ल्यूयूसीएमए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार भी संभालेंगे।
  • जेकेएएस ऐजाज अब्दुल्ला सराफ, सीईओ/सचिव, जम्मू-कश्मीर भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड को उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध जम्मू-कश्मीर विशेष न्यायाधिकरण के सदस्य ।
  • मुनीर-उल-इस्लाम, जेकेएएस, सूचना विभाग में सचिव।अगले आदेश तक भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सीईओ/सचिव के पद का प्रभार भी संभालेंगे।
  • सुश्री मथोरा मासूम, जेकेएएस, प्रबंध निदेशक, जेएंडके वित्तीय निगम, का तबादला कर निदेशक, पुष्पकृषि, कश्मीर।
  • राजेश कुमार शवन, जेकेएएस, जो सामान्य प्रशासन विभाग में समायोजन के आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, को जनजातीय मामलों के विभाग में सरकार के विशेष सचिव।
  • मुशीर अहमद, जेकेएएस, मिशन निदेशक, आईसीडीएस, जेएंडके, का तबादला कर उन्हें सरकार के परिवहन विभाग में विशेष सचिव ।
  • राकेश कुमार श्रंगल, जेकेएएस, प्रबंध निदेशक, जेएंडके सड़क परिवहन निगम, का तबादला कर उन्हें सरकार के वित्त विभाग में विशेष सचिव ।
  • अब्दुल रशीद वार, जेकेएएस, जो सामान्य प्रशासन विभाग में समायोजन के आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, को जम्मू-कश्मीर सड़क परिवहन निगम में प्रबंध निदेशक।
  • मोहम्मद शाहिद सलीम को स्थानांतरित कर निदेशक, आतिथ्य और प्रोटोकॉल, जम्मू और कश्मीर ।
  • डॉ. रविशंकर शर्मा, जेकेएएस, विशेष सचिव, कृषि उत्पादन विभाग को आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण विभाग में विशेष सचिव ।
  • सुश्री मनीषा सरीन, जेकेएएस, निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय, जम्मू को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में विशेष सचिव।
  • सुश्री पूर्णिमा मित्तल, जेकेएएस, विशेष सचिव, सहकारिता विभाग को जम्मू-कश्मीर महिला विकास निगम में प्रबंध निदेशक ।
  • हारिस अहमद हांडू, जेकेएएस, मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव, अगले आदेश तक अपने कर्तव्यों के अलावा, एसकेआईसीसी के निदेशक और रॉयल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स के सचिव के पदों का कार्यभार संभालेंगे।
  • अश्विनी खजूरिया, जेकेएएस, निदेशक, आतिथ्य एवं प्रोटोकॉल, जम्मू-कश्मीर । सामान्य प्रशासन विभाग में समायोजन के अगले आदेशों की प्रतीक्षा करेंगे।
  • कपिल शर्मा, जेकेएएस, प्रबंध निदेशक, चिकित्सा आपूर्ति निगम, जम्मू-कश्मीर का तबादला कर उन्हें शहरी स्थानीय निकाय, जम्मू का निदेशक।
  • तारिक हुसैन गनई, जेकेएएस, महानिदेशक, संपदा, कश्मीर, जो महानिदेशक, संपदा, जम्मू का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, अगले आदेश तक अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त, जेएंडके चिकित्सा आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक का पद भी संभालेंगे।
  • राकेश कुमार, जेकेएएस, रजिस्ट्रार, जम्मू-कश्मीर विशेष न्यायाधिकरण का तबादला कर उन्हें उपलब्ध रिक्ति पर क्षेत्रीय निदेशक, सर्वेक्षण एवं भूमि अभिलेख (पदेन बंदोबस्त अधिकारी), राजौरी ।
  • राजिंदर सिंह, जेकेएएस, अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त, उधमपुर का तबादला कर उन्हें कृषि उत्पादन विभाग में सरकार के विशेष सचिव ।
  • जेकेएएस की प्रबंध निदेशक सुश्री उल्फत जबीन को सहकारिता विभाग में विशेष सचिव।
  • सुश्री अंजू गुप्ता, जेकेएएस, विशेष सचिव, आवास एवं शहरी विकास विभाग, को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, जम्मू-कश्मीर ।
  • नसीर अहमद वानी, जेकेएएस, विशेष सचिव, लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग, को निदेशक स्कूल शिक्षा, कश्मीर । 31 अक्टूबर को डॉ. गुलाम नबी इटू, जेकेएएस के सेवानिवृत्त होने पर इस पद का कार्यभार संभालेंगे।
  • मलिकज़ादा शेराज़ उल हक, जेकेएएस, विशेष सचिव, संस्कृति विभाग, को उपलब्ध रिक्ति पर अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त, राजौरी ।
  • सामान्य प्रशासन विभाग में समायोजन के आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे गुलाम रसूल, जेकेएएस को राजस्व विभाग में सरकार के विशेष सचिव ।
  • रणजीत सिंह, जेकेएएस, प्रबंध निदेशक, जम्मू-कश्मीर, एससी, एसटी और ओबीसी विकास निगम को उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध निदेशक, समाज कल्याण, जम्मू ।अगले आदेश तक अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त, जम्मू-कश्मीर एससी, एसटी और ओबीसी विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद का कार्यभार भी संभालेंगे।
  • जुगल किशोर, जेकेएएस, सचिव, जम्मू-कश्मीर सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग को उधमपुर में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त।
  • अरुण किशोर कोतवाल, जेकेएएस, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, जम्मू-कश्मीर को वित्त विभाग में सरकार के विशेष सचिव ।
  • बशारत हुसैन, जेकेएएस, अतिरिक्त सचिव, पर्यटन विभाग को मुख्य कार्यकारी अधिकारी/सचिव, जम्मू-कश्मीर खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड ।
  • देविंदर सिंह कटोच, जेकेएएस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास प्राधिकरण, सुरिनसर-मानसर को स्थानांतरित कर उन्हें उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध सरकारी मेडिकल कॉलेज, उधमपुर का प्रशासक।
  • विनोद कुमार बेहनल, जेकेएएस, संयुक्त निदेशक, आईसीडीएस, समाज कल्याण विभाग, को किश्तवाड़ में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त ।
  • पवन कुमार, जेकेएएस, अतिरिक्त उपायुक्त, किश्तवाड़ को इस पद के अतिरिक्त प्रभार ।
  • परवेज सज्जाद गनई, जेकेएएस, संयुक्त निदेशक हस्तशिल्प, कश्मीर, को संस्कृति विभाग में विशेष सचिव।
  • इश्फाक अहमद, कार्यकारी निदेशक, जम्मू-कश्मीर पुनर्वास परिषद, समाज कल्याण विभाग, को जेएंडके प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ।
  • जहांगीर हाशमी, जेकेएएस, कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस परियोजना, रामबन, को उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध रजिस्ट्रार, जिला कुलगाम।
  • सुश्री तजायुन मुख्तार, जेकेएएस, उप आबकारी आयुक्त (कार्यकारी), कश्मीर, को शहरी विकास एजेंसी, कश्मीर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ।अगले आदेश तक अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त, यूडीए के मिशन निदेशक ।
  • जगदीश चंद्र, जेकेएएस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी/सचिव, जम्मू-कश्मीर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, को आवास एवं शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में स्थानांतरण के आदेश के तहत, उधमपुर/रियासी में शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक

JK administrative officers transfer and posting orders