MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Transfer News : बड़ा फेरबदल: फिर हुए 49 अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

Written by:Pooja Khodani
Published:
जय भगवान को करनाल के मधुबन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर , आत्मा राम को पानीपत डीएसपी, राज सिंह को सिरसा डीएसपी, विनोद शंकर को हांसी डीएसपी और रमेश कुमार अरोड़ा डीएसपी को चरखी दादरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Transfer News : बड़ा फेरबदल: फिर हुए 49 अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

हरियाणा में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने हरियाणा पुलिस सेवा के 49 अधिकारियों का तबादला किया गया है।इसमें 12 नए ACP नियुक्त किये हैं, जिसमें गुरुग्राम में 3, फरीदाबाद में 2, झज्जर में 3, पंचकूला में 2 और सोनीपत में 2 ACP की नियुक्ति की गई है।

इसके अलावा करनाल, नीलोखेड़ी ,असंध , भिवानी, सिरसा, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत में डीएसपी बदले गए है। खुफिया विभाग में भी दो DSP की नई नियुक्ति की गई है, जो राज्य की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी करेंगे।हरियाणा गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं। ये सभी बदलाव प्रदेश में पुलिस प्रशासन को और अधिक दुरुस्त बनाने के लिए किए गए है।

इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादाला

  • डीएसपी एससीबी में तैनात विवेक चौधरी का पलवल के होडल।
  • होडल के डीएसपी कुलदीप कुमार को एएसपी गुरुग्राम।
  • डीएसपी रेवाड़ी को विनोद शंकर को डीएसपी हांसी ।
  • डीएसपी देवेंद्र नैन को डीएसपी हांसी।
  • डीएसपी भिवानी भारत भूषण को डीएसपी नारनौल।
  • डीएसपी डबवाली रमेश कुमार को चरखी दादरी ।
  • डीएसपी नरवाना के अमित भाटिया को एसीपी गुरुग्राम।
  • डीएसपी एसीबी कमलदीप राणा को जींद के नरवाना ।
  • डीएसपी नीलोखेड़ी विक्रमजीत सिंह को डीएसपी सीआईडी।
  • आत्मा राम को पानीपत।
  • संजीव कुमार को एसीपी फरीदाबाद।
  • राज सिंह को डीएसपी सिरसा
  • जयपाल को डीएसपी-3 आईआरबी सुनारिया रोहतक।
  • नरेंद्र सिंह को मधुवन करनाल में डीएसपी-2 लगाया गया है।

HPS Transfer Order