MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Transfer News : प्रशासनिक फेरबदल, 6 आईएएस समेत 57 अफसरों के तबादले, आदेश जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
आईएएस राहुल नरवाल को ग्रामीण विकास का विशेष निदेशक व ग्रामीण विकास का विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पास सूचना, प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रानिक्स व संचार विभाग के विशेष सचिव व कॉन्फेड के प्रबंध निदेशक का प्रभार भी है।
Transfer News : प्रशासनिक फेरबदल, 6 आईएएस समेत 57 अफसरों के तबादले, आदेश जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

हरियाणा में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य की नायब सैनी सरकार ने 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं।इसके अलावा एचसीएस अर्पित गहलावत को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण व अंत्योदय का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।

इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव नेऑर्डर भी जारी कर दिए गए है। उत्तर प्रदेश शासन ने भी 51 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। पीसीएस अधिकारियों में दो उपजिलाधिकारी और 49 अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी हैं। पीसीएस अधिकारियों में तीन साल तक एक ही स्थान पर रहने वालों को हटाया गया है।

हरियाणा IAS अफसरों के तबादले

  • आईएएस आशिमा बराड़ को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ एक्साइज़ एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट में कमिश्नर व सेक्रेटरी।
  • आईएएस अफसर वीरेंद्र लाठर को अंबाला नगर निगम का कमिश्नर ।
  • आईएएस अधिकारी राहुल नरवाल को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ ही हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग का स्पेशल डायरेक्टर और स्पेशल सेक्रेटरी।
  • हितेश कुमार मीणा को हरियाणा पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में एडिशनल सेक्रेटरी ।
  • बलप्रीत सिंह को हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में सीईओ के साथ हरियाणा आर्काइव्स डिपार्टमेंट का डायरेक्टर और एडिशनल सेक्रेटरी।
  • आईएएस अफसर रेणु सोगन को हरियाणा नागरिक संसाधन सूचना विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी ।

UP में 51 PCS अफसरों के Transfer

  • पीसीएस अधिकारियों में संतोष बहादुर सिंह एडीएम (वि/रा) बरेली से एडीएम (प्रशासन) सहारनपुर।
  • अर्चना द्विवेदी एडीएम (प्रशासन) सहारनपुर से अपर आयुक्त आजमगढ़।
  • संतोष कुमार सिंह एडीएम (वि/रा) शामली से एडीएम (वि/रा) बरेली ।
  • सुभाष चंद्र प्रजापति एडीएम (वि/रा) फर्रुखाबाद से प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लखनऊ।
  • अनिल चतुर्वेदी प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लखनऊ से एडीएम (न्यायिक) अमेठी।
  • संजय कुमार पांडेय एडीएम (प्रशासन) शाहजहांपुर से एडीएम (नजूल) प्रयागराज।
  • अरुण कुमार सिंह तृतीय एडीएम (प्रशासन) झांसी से एडीएम (वि/रा) फर्रुखाबाद ।
  • प्रदीप कुमार एडीएम (नजूल) प्रयागराज से अपर नगर आयुक्त नगर निगम सहारनपुर।
  • योगानंद पांडेय एडीएम (वि/रा) मथुरा से एडीएम (नगर) अयोध्या।
  • अजय कुमार सिंह एडीएम (प्रशासन) आगरा से एडीएम (वि/रा) मिर्जापुर ।
  • पंकज कुमार वर्मा एडीएम (वि/रा) महाराजगंज से एडीएम (वि/रा) मथुरा।
  • रजनीश कुमार मिश्रा एडीएम (वि/रा) सहारनपुर से एडीएम (प्रशासन) शाहजहांपुर।
  • जंग बहादुर द्वितीय प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ से अपर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद।
  • आजाद भगत सिंह एडीएम (वि/रा) आजमगढ़ से एडीएम (प्रशासन) आगरा।
  • अरुण कुमार अपर नगर आयुक्त गाजियाबाद से एडीएम (न्यायिक) चित्रकूट।
  • श्यामलता आनंद एडीएम (न्यायिक) झांसी से एडीएम (वि/रा) मैनपुरी।
  • प्रशांत कुमार भारती एडीएम (प्रशासन) बुलंदशहर से एडीएम (वि/रा) महाराजगंज।
  • राहुल प्रधान प्रबंधक उप्र सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ से प्रशासनिक अधिकारी उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर।
  • सुधवीर सिंह प्रधान प्रबंधक उप्र सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ से एडीएम (न्यायिक) महोबा।
  • रामजी मिश्रा एडीएम (वि/रा) मैनपुरी से उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ।
  • शिव प्रताप शुक्ला एडीएम (वि/रा) मिर्जापुर से एडीएम (प्रशासन) झांसी।
  • चंदन कुमार पटेल उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ से प्रधान प्रबंधक उप्र सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ।
  • सुरेंद्र प्रसाद अपर नगर आयुक्त आगरा से अपर आयुक्त बस्ती।
  • धीरेंद्र प्रताप एडीएम (न्यायिक) फतेहपुर से एडीएम (न्यायिक) अमरोहा।
  • सलिल एडीएम (नगर) अयोध्या से एडीएम (वि/रा) सहारनपुर ।
  • अमिताभ एडीएम (न्यायिक) बांदा से एडीएम (न्यायिक) उन्नाव।
  • माया शंकर एडीएम (न्यायिक) अमरोहा से एडीएम (न्यायिक) बांदा ।

Transfer Order