Transfer News : बड़ा फेरबदल, 83 राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

संतोष कुमार मीणा को ADM डीग,नंदकिशोर राजोरा को CEO जिला परिषद जालोर,धीरेंद्र सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) न्यायालय बूंदी और मुनिदेव यादव को उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Pooja Khodani
Published on -
state administrative service officer

RAS Transfer Today: राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।राज्य की भजनलाल सरकार ने सोमवार देर रात 83 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है और तुरंत प्रभाव से नए पदों पर जॉइनिंग के निर्देश दिए हैं।तबादलों की सूची में एक दर्जन से अधिक जिलों के एसडीएम का नाम शामिल है।

बता दें कि इससे पहले भी भजनलाल सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल किया था। 6 सितंबर में कार्मिक विभाग ने 386 RAS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किए थे। सितंबर में 100 से ज्यादा IAS-IPS अफसरों का भी ट्रांसफर हो चुका है।

RAS Transfer List

  •  RAS गोपाल राम बिरज को अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर।
  • डॉ. विभु कौशिक को कार्यकारी निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड जयपुर।
  • जवाहर चौधरी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर।
  • नरेंद्र सिंह पुरोहित को अतिरिक्त उपायुक्त उपनिदेशक बीकानेर।
  • सीमा कविया को अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग जोधपुर।
  • आभा बेनीवाल को विशेष अधिकारी राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर.
  • मानसिंह मीणा को उपमुख्यमंत्री प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस एवं नियंत्रण पदेन संयुक्त सचिव स्टेट मोटर के राज जयपुर ।
  • रामरतन सौंकरिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट टोंक।
  • लोकेश कुमार मीणा को रजिस्टर बाबा आंटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर।
  • उत्तम सिंह शेखावत को सचिव राजस्थान स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसलिंग जयपुर।
  • अशोक कुमार सैनी को शासन उप सचिव देवस्थान विभाग जयपुर.
  • उदयभानु चरण को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मंत्री जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर।
  • अशोक कुमार चतुर्थ को अतिरिक्त आयुक्त टीजीएस जयपुर।
  • जितेंद्र सिंह नरूका को आयुक्त नगर परिषद अलवर।
  • सीमा शर्मा को अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयपुर।
  • नसीम खान को उपसचिव राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स जयपुर।
  • भावना गर्ग को भू प्रबंधन अधिकारी अजमेर ।
  • राकेश कुमार को उपशासन सचिव नगर विकास विभाग जयपुर।
  • धारा सिंह मीणा को शासन उपसचिव कार्मिक विभाग जयपुर।
  • मीनाक्षी मीणा को निदेशक राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर।
  • भागीरथ साख को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट नीमकाथाना।
  • संतोष कुमार मीणा को ADM डीग।
  • नंदकिशोर राजोरा को CEO जिला परिषद जालोर।
  • धीरेंद्र सिंह- अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) न्यायालय बूंदी।
  • मुनिदेव यादव-उपमहानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक भरतपुर- वृत।
  • वारसिंह को ADM उदयपुर शहर ।
  • सुनील आर्य- भू प्रबंधन अधिकारी भरतपुर।
  • संजीव कुमार शर्मा को ADM धौलपुर, राजेश मेवाड़ा को ADM जालोर।
  • महेंद्र सिंह यादव को उपखंड अधिकारी नीमराना।
  • अजय को उपखंड अधिकारी पाली। दुर्गा शंकर मीना को उप निदेशक.
  • इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर।
  • विनोद कुमार भीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, मालपुरा।
  • राजपाल यादव को CEO, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), सीकर।
  • नरेन्द्र कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा।
  • देवयानी को उपायुक्त, SMSA एवं राजस्थान स्कूल स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर
  • अशोक कुमार को SDM, रामपुरा डाबडी (जयपुर ग्रामीण)।
  • राजवी सिंह यादव को SDM, नेछवा (सीकर)।
  • सुरेंद्र प्रसाद को SDM, रामगढ़(अलवर)।
  • नीरज मिश्र-SDM, शिवगंज (सिरोही)।
  • छोटूलाल शर्मा को SDM, मांडल(भीलवाड़ा)।
  • सुनील कुमार-SDM, परबतसर ।
  • , अनूप सिंह को SDM, सवाई माधोपुर।
  • राजकेश मीना को SDM, जहाजपुर ।
  • रूबी अंसार को सहायक निदेशक।
  • लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग।
  • राजेश कुमार को SDM, गंगापुर(भीलवाड़ा)।
  • अरशदीप बराड़-उप निदेशक।
  • महिला एवं बाल विकास जयपुर।
  • दिव्या को SDM सरदारशहर।
  • रविकांत सिंह को SDM, लवाण।
  • विकास मोहन भाटी को SDM, डीडवाना।
  • राहुल कुमार मल्होत्रा को SDM धोद।
  • कुसुम लता चौहान को SDM, देचू(फलौदी)।
  • उदयभानु चारण को ADM जोधपुर शहर।
  • डॉ. अशोक कुमार चतुर्थ को अतिरिक्त आयुक्त(II)EGS जयपुर।
  • जितेंद्र सिंह नरूका-आयुक्त नगर परिषद अलवर.
  • सीमा शर्मा प्रथम-अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयपुर।
  • नसीम खान- उप सचिव राजस्थान स्टेट कमीशन ।
  • कार्तिकेय मीणा को जिला रसद अधिकारी कोटा ।
  • अनुराग हरित को उखाड़ अधिकारी बानसूर ।
  • डॉ नरेश सोनी को उपखंड अधिकारी चिड़ावा झुंझुनू।
  • दमयंती कुमार को उपखंड अधिकारी फतेहपुर सीकर।
  • श्रवण सिंह राठौड़ को उपखंड अधिकारी गाड़ी बांसवाड़ा

Transfer News : बड़ा फेरबदल, 83 राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट Transfer News : बड़ा फेरबदल, 83 राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट Transfer News : बड़ा फेरबदल, 83 राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट Transfer News : बड़ा फेरबदल, 83 राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट Transfer News : बड़ा फेरबदल, 83 राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News