RAS Transfer News : राजस्थान में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। भजनलाल सरकार ने 113 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा।
RAS संतोष कुमार मीणा को APO और राजेश सिंह को अतिरिक्त, निदेशक, पर्यटन विभाग, जयपुर के पद का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।अजीत सिंह राजावत को निदेशक प्राच्यविद्या संस्थान, जोधपुर और राकेश शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा अफसर तबादले
- नवनीत कुमार को राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर के पद पर नियुक्त ।
- हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त आयुक्त, सी. ए.डी. कोटा ।
- अजीत सिंह राजावत को निदेशक प्राच्यविद्या संस्थान, जोधपुर ।
- राकेश शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर ।
- रामलाल गुर्जर को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर ।
- मती दीनि कछवाहा को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर ।
- अरविन्द सारस्वत को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान जयपुर।
- कमला अलारिया को रजिस्ट्रार, बीकानेर विश्वविद्यालय, बीकानेर।
- राजेन्द्र सिंह राठौड़ को संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर ।
- नरेन्द्र पाल सिंह को अतिरिक्त आयुक्त सी. ए. डी आई.जी.एन.पी., बीकानेर।
- ओम प्रकाश बुनकार को अतिरिक्त आयुक्त (11) (प्रशासन), परिवहन एवं पदेन संयुत शासन सचिव (मुख्यालय), जयपुर ।
- हेमन्त स्वरूप माधुर को अतिरिक्त निबन्धक, राजस्य मण्डल रिक्त पद पर अजमेर
- प्रवीण कुमार को अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), आबकारी विभाग जयपुर ।
- रौनक बैरागी को अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निश्चि विभाग, जयपुर ।
Transfer Order








