राज्य सरकारें प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से और अपने राज्य की तबादला नीति (Transfer News) के मुताबिक अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी करती हैं, इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है, राज्य के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों के ट्रांसफर किये हैं।
बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं , वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल नवम्बर में पूरा होने वाला है इसलिए राज्य की नीतीश कुमार सरकार अधिकारियों की जमावट कर रही है, आज सुबह बिहार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर 7 IPS अधिकारियों के तबादले किये हैं।
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
- राज्य सरकार ने 2002 बैच के IPS अधिकारी आईजी तकनीकी सेवाएं एवं संचार राकेश राठी को आईजी विशेष शाखा की जिम्मेदारी दी है अभी उनके पास ये अतिरिक्त प्रभार था।
- 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र राणा को केंद्रीय क्षेत्र (पटना) का पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नियुक्त किया गया है, वे अब तक पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे।
- केंद्रीय क्षेत्र पटना की आईजी 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी गरिमा मलिक को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
- 2006 बैच की ही अधिकारी एस प्रेमलथा को शासन ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो आईजी की जिम्मेदारी से हटाकर तकनीकी सेवाएं एवं संचार, पटना का पुलिस महानिरीक्षक बनाया है।
- 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी को गृह विभाग ने सीवान का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया है अभी वे अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) में एसपी के पद पर पदस्थ थे।
- गृह विभाग ने एसपी सीवान 2016 बैच के IPS अमितेश कुमार को फील्ड से हटाकर एसपी विशेष शाखा (सुरक्षा) पदस्थ किया है।
- राज्य सरकार ने 2018 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी के रामदाम को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) का एसपी नियुक्त किया है, अभी वे बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में एसपी सह सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
बिहार गृह विभाग का तबादला आदेश






