छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। राज्य शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 28 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। विभाग ने दो अलग-अलग आदेशों के माध्यम से सहायक आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को नई पदस्थापनाएं दी हैं।
इस लिस्ट कई को संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) और कुछ को राज्य कर अधिकारी (BIU), ऑडिट शाखा, और अन्य शाखाओं में नई जिम्मेदारी सौंपी है।जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उन्हें जल्द ही अपने नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ अधिकारियों के तबादले
- लेख राज बजारी को कार्यालय सहायक आयुक्त राजनांदगांव से कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर दुर्ग संभाग >
- श्रवण कुमार कार्यालय राज्य कर आयुक्त नवा रायपुर अटल नगर से उपायुक्त राज्य कर नवा रायपुर ।
- नुरेन्द्र कुमार पटेल को कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर रायपुर वृत्त नौ से उपायुक्त राज्य कर रायपुर संभाग ।
- नवदीपक साहू कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर रायपुर वृत्त तीन से कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर नवा रायपुर संभाग।
- कल्पना साहू कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर दुर्ग वृत्त तीन से उपायुक्त राज्य कर रायपुर संभाग क्रं दो ।
- भूपेंद्र बहादुर जांगडे कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर जांजगीर को उपायुक्त राज्य कर रायगढ़ संभाग ।
- सविता कोर्राम कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर जगदलपुर वृत्त दो से कार्यालय राज्य कर आयुक्त नवा रायपुर अटल नगर
- संदीप कुमार साय कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर अम्बिकापुर वृत्त आठ से कार्यालय संयुक्त राज्य कर सरगुजा संभाग ।
- टीकम गुनेन्द्र कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर रायपुर वृत्त आठ से कार्यालय कार्यालय राज्य कर आयुक्त, नवा रायपुर अटल नगर ।
- शंकर सिंह जानसन कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर कवर्धा से उपायुक्त राज्य कर जगदलपुर संभाग ।
- मदन राम बड़ा कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर अंबिकापंर से उपायुक्त राज्य कर सरगुजा संभाग ।
- अरविंद पांडे कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर रायपुर वृत्त एक से उपायुक्त राज्य कर बिलासपुर ।
- संदीप यदु को कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर दुर्ग से उपायुक्त राज्य कर दुर्ग संभाग ।
- सी खलखो कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर जगदलपुर वृत्त एक से उपायुक्त राज्य कर रायपुर संभाग क्रमांक दो ।
- प्रकाश गुप्ता कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर रायपुर से कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर नवा रायपुर अटल नगर ।
- मीना मिश्रा कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर अंबकापुर वृत्त एक से कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर बिलासपुर संभाग ।
- सुखना राम कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर बिलासपुर वृत्त तीन से कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर सरगुजा ।
हरियाणा में 2 आईएएस ऑफिसर को नई जिम्मेदारी
हरियाणा सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 2006 बैच के आईएएस अशोक कुमार मीना को ऊर्जा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास पहले से ही उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी है। वहीं, 2009 बैच के अशोक कुमार गर्ग को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। मौजूदा समय में गर्ग हिसार के कमिश्नर नियुक्त हैं।
Transfer Order







