UK Transfer News : उउत्तराखंड सरकार ने सचिवालय सेवा के 7 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।संयुक्त सचिव से लेकर डिप्टी और अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग में भी 26 चिकित्साधिकारियों का तबादला किया गया। देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर जिले के सीएमओ बदले गए। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
![transfer news](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/02/mpbreaking00199967.jpg)
उत्तराखंड सचिवालय अधिकारियों के तबादले
- मुकेश राय हाल ही में संयुक्त सचिव स्तर पर प्रमोट किए गए थे। अब उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
- संयुक्त सचिव महावीर सिंह कंडारी को आबकारी और आयुष विभाग है।अब उन्हें अतिरिक्त रूप से गन्ना एवं चीनी की जिम्मेदारी।
- डिप्टी सेक्रेटरी हरीश सागर को पर्यटन और नागरिक उड्डयन ।
- अंडर सेक्रेटरी में राम सिंह को अल्पसंख्यक विभाग ।
- अंडर सेक्रेटरी नंदराम को तकनीकी शिक्षा ।
- सोनिया भारती को पर्यटन विभाग।
- अंडर सेक्रेटरी हेमा पांडे को वन विभाग के साथ अब पर्यावरण विभाग का भी जिम्मा।
स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों के तबादले
- प्रभारी सीएमओ ऊधमसिंह नगर डॉ. मनोज कुमार शर्मा को सीएमओ देहरादून ।
- प्रभारी सीएमओ बागेश्वर डॉ. कुमार आदित्य को बागेश्वर में नियमित सीएमओ ।
- संयुक्त निदेशक डॉ. पारुल को पौड़ी।
- डॉ. केके अग्रवाल को ऊधमसिंह नगर को सीएमओ ।
- उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में तैनात डॉ. विनय कुमार त्यागी को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी।
- वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह को एसीएमओ चंपावत ।
- अपर निदेशक पद पदोन्नत डॉ. हरीश चंद्र गढ़ाकोटी को सीएमएस जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा
- डॉ. बिंदेश कुमार शुक्ला को अपर निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय।
- डॉ. विजय सिंह को सीएमएस बेस अस्पताल कोटद्वार।
- डॉ. विजयेश भारद्वाज को सीएमएस जिला चिकित्सालय हरिद्वार।
- डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी को सीएमएस पिथौरागढ़।
- डॉ. राजेश गुप्ता को प्रमुख परामर्शदाता मेला अस्पताल हरिद्वार।
- डा. संदीप निगम को प्रमुख परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार।
- डॉ. राजेश कुमार सिन्हा को सीएमएस रुद्रपुर।
- डॉ. मनीष दत्त को प्रमुख परामर्शदाता रेडियोलॉजिस्ट हरिद्वार।
- डॉ. पंकज माथुर को प्रमुख परामर्शदाता निश्चेतक बाजपुर।
- डा. देवेंद्र कुमार चक्रपाणी को प्रधानाचार्य प्रशिक्षण केंद्र को नैनीताल बनाया गया।
- संयुक्त निदेशक पद पदोन्नत डा. राजीव उपाध्याय को परामर्शदाता जिला अस्पताल बागेश्वरी।
- डॉ. मुकेश जोशी को उप जिला चिकित्सालय हल्द्वानी, डॉ. अमित रौतेला को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश।
- डा. लोकेंद्र दत्त सेमवाल को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी।
- डॉ. पवन कुमार द्विवेदी को निश्चेतक महिला चिकित्सालय हल्द्वानी।
- डॉ. यदुराज भट्ट को जिला चिकित्सा रुद्रपुर।
- डॉ. राम प्रकाश को प्रभारी सीएमओ रुद्रप्रयाग।
- डॉ. प्रताप सिंह को एसीएमओ पौड़ी।
- डॉ. राजेश पांडे को क्षय रोग आश्रम नैनीताल।
- डॉ. तुहिन कुमार को संयुक्त निदेशक महानिदेशालय।
- डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी को परामर्शदाता आर्थोपैडिक हरिद्वार।
- पौड़ी के सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार को स्वास्थ्य निदेशालय में बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया।